Advertisement
दुर्गापुर से लोन रिकवरी कर्मी हुआ लापता
आसनसोल के रेलपार धादका में है मोबाइल फोन का अंतिम लोकेशन पिता सुरहित बसु ने मेयर जितेन्द्र तिवारी से मिल कर खोस में मांगी मदद आसनसोल : बुदबुद थाना अंतर्गत मानकर ग्राम निवासी सुरहित बसु मजूमदार ने नगर निगम मुख्यालय में मेयर जितेंद्र तिवारी से मिल कर अपने लापता बेटे सैकत बसु मजूमदार (35) को […]
आसनसोल के रेलपार धादका में है मोबाइल फोन का अंतिम लोकेशन
पिता सुरहित बसु ने मेयर जितेन्द्र तिवारी से मिल कर खोस में मांगी मदद
आसनसोल : बुदबुद थाना अंतर्गत मानकर ग्राम निवासी सुरहित बसु मजूमदार ने नगर निगम मुख्यालय में मेयर जितेंद्र तिवारी से मिल कर अपने लापता बेटे सैकत बसु मजूमदार (35) को खोजने में सहयोग मांगा. मेयर श्री तिवारी ने चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी को यथासंभव सहयोग करने का निर्देश दिया. चेयरमैन श्री चटर्जी ने पुरी घटना की जानकारी लेने के बाद सहयोग करने का आश्वासन दिया.
श्री मजूमदार ने कहा उनका बेटा दुर्गापुर स्थित निजी दोपहिया वाहन कंपनी में लोन रिकवरी का काम करता था. वह बाइक से कार्यालय आना जाना करता था. शनिवार की रात नौ बजे उसने अपनी मां के मोबाइल फोन पर एसएमएस भेजा था कि वह घर नहीं आ पायेगा.
उसके फोन की बैटरी कम है. उसके कुछ देर बाद उसका फोन बंद हो गया और मंगलवार तक उसकी कोई सूचना नहीं मिल पायी है. उन्होंने कहा कि दुर्गापुर स्थित कार्यालय में उसके बारे में पूछे जाने पर अधिकारियों ने कहा कि उसने उस दिन लोन रिकवरी की राशि कार्यालय में जमा करा दी थी. उसके बाद उसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है. लापता होने की शिकायत दुर्गापुर अरविंद नगर थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने कहा कि उनके बेटे के मोबाइल फोन का अंतिम लोकेशन आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत रेलपार धदका इलाका है इसलिए मेयर से मिलकर बेटे को खोजने में सहयोग क रने क ा आग्रह किया है.
उन्होंने कहा कि उनके बेटे की एक साल पहले ही शादी हुई थी. घटना के बाद से ही मां और पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है. सभी संभावित ठीकानों दोस्तों, रिश्तेदारों के यहां खोजा गया पर कहीं कोइ सुराग नहीं मिल पा रहा है.
श्री मजूमदार ने कहा कि दुर्गापुर थाना के अधिकारी ने बताया कि उनके बेटे का अंतिम दिन एसएमएस के जरिये घरवालों को सूचना देना अंदेशा जताता है.
अगर उसे सूचना देनी ही थी तो वह फोन कर बता सकता था. एसएमएस के माध्यम से सूचना देना और फिर उसके कुछ देर बाद फोन का बंद होना किसी अप्रिय घटना का अंदेशा जताता है. चेयरमैन श्री चटर्जी ने कहा कि लापता युवक का अंतिम समय का मोबाइल लोकेशन रेलपार धदका था. प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर सहयोग मांगा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement