Advertisement
बर्नपुर अस्पताल में संयुक्त निदेशक बने डॉ रिंटू नियोगी
योगदान करते ही पूरे अस्पताल परिसर का किया निरीक्षण सहयोगियों, कर्मचारियों संग बैठक कर अवगत हुए स्थिति से बर्नपुर : इस्को स्टील प्लांट (आएिसपी) के बर्नपुर अस्पताल में संयुक्त निदेशक के पद पर मंगलवार को डॉ रिंटू नियोगी ने योगदान किया. डॉ नियोगी ने कार्यभार संभालने के साथ ही अस्पताल के कर्मचारियो से मुलाकात की. […]
योगदान करते ही पूरे अस्पताल परिसर का किया निरीक्षण
सहयोगियों, कर्मचारियों संग बैठक कर अवगत हुए स्थिति से
बर्नपुर : इस्को स्टील प्लांट (आएिसपी) के बर्नपुर अस्पताल में संयुक्त निदेशक के पद पर मंगलवार को डॉ रिंटू नियोगी ने योगदान किया. डॉ नियोगी ने कार्यभार संभालने के साथ ही अस्पताल के कर्मचारियो से मुलाकात की. पूरे अस्पताल परिसर का मुआयना किया.
उन्होंने कहा कि उनकी प्रांरभिक शिक्षा दुर्गापुर में हुयी है. मेडिकल की पढ़ाई के लिए कोलकाता चले गये. कोलकाता से पुणो इएनटी की पढ़ाई के लिए चले गये. वर्ष 1991 में वे दुर्गापुर स्टील प्लांट के अस्पताल में योगदान दिया. उन्होंने कहा कि बर्नपुर अस्पताल में तकनीक की कमी नहीं है.
एक्स रे मशीन से लेकर इसीजी सभी प्रकार की मशीने उपलब्ध है. लेकिन टेकनेशियन के अभाव में काम काज नहीं हो पा रहा है. इन सभी विषयो पर प्रथामिकता देनी होगी. सीटू के नेता उत्तम चटर्जी ने अस्पताल में कार्यभार संभालने के बाद उनका अभिनंदन किया. उन्हें अस्पताल की विभिन्न समस्याओ से अवगत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement