नियामतपुर फांड़ी पुलिस प्रभारी को महिलाओं ने सौंपा ज्ञापन
आंदोलन के बाद लगी थी रोक, नये सिरे से अवैध धंधे शुरू
सीतारामपुर : नियामतपुर फांड़ी अंतर्गत मिठानी बाउरी पाड़ा की महिलाओं ने इलाके में शराब बंदी को लेकर मंगलवार को नियामतपुर फांड़ी प्रभारी हेमंत दत्त को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन देने आयी महिलाओं ने कहा कि शराब बंदी को लेकर स्थानीय पुलिस के सहयोग से मिठानी व आसपास के गांवों के महिलाओं ने आंदोलन चलाया था.
जिसमें इलाके में अवैध शराब दुकानों को बंद किया गया था. परंतु फिर से देखा जा रहा कि अवैध शराब व जुआ के धंधे से जुड़े लोगों ने अपना अवैध धंधा मिठानी, रानीशायर, आलडी इत्यादि क्षेत्रों में शुरु कर दिया है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों से गुहार लगायी गयी कि पूजा के समय इलाके में शांति के लिए इन अवैध धंधों को बंद करें ताकि इलाके के साथ हर परिवार खुशहाल रहे. मौके पर चंपा बाउरी, जयंती बाउरी, श्वेता बाउरी, रंभा बाउरी, रीता बाउरी, मंदिरा बाउरी, एस बाउरी, शांति बाउरी, नंदी बाउरी आदि उपस्थित थी.