13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बराकर में एसीपी (वेस्ट) ने की तनाव की समीक्षा

पेयजल को लेकर करीमडंगाल, फरसाडंगाल के दो गुटों के बीच संघर्ष बराकर. बराकर में पेयजल के मुद्दे पर करीमडंगाल व फरसाडंगाल के युवकों के दो गुटों के बीच हुयी मारपीट के बाद क्षेत्र में व्यापत तनाव को समाप्त करने के लिए सहायक पुलिस आयुक्त (वेस्ट) अग्नेश्वर चौधरी ने बराकर फांड़ी परिसर में कुल्टी के थानेदार […]

पेयजल को लेकर करीमडंगाल, फरसाडंगाल के दो गुटों के बीच संघर्ष
बराकर. बराकर में पेयजल के मुद्दे पर करीमडंगाल व फरसाडंगाल के युवकों के दो गुटों के बीच हुयी मारपीट के बाद क्षेत्र में व्यापत तनाव को समाप्त करने के लिए सहायक पुलिस आयुक्त (वेस्ट) अग्नेश्वर चौधरी ने बराकर फांड़ी परिसर में कुल्टी के थानेदार अरिजीत दासगुप्ता और पार्षद प्रेमनाथ साव के साथ बातचीत की. इधर घायलों को बेहतर इलाज कराया जा रहा है. इस मामले में दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस गश्ती बढ़ा दी गयी है.
शनिवार की रात वार्ड नंबर 68 अंतर्गत करीम डंगाल एवं वार्ड नंबर 70 अंतर्गत फरसाडंगाल के युवकों के बीच नल से पानी लेने को लेकर जम कर मारपीट हुयी. जिसमें दोनो पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हुये. इसी बीच बेगुनिया स्थित हनुमान चढ़ाई निवासी रोहित राय करीम डंगाल होते हुए बलतोड़िया में आयोजित गणोश पूजा देखने जा रहे थे.
करीम डंगाल में लोगों ने तलवार से उस पर हमला कर दिया. जिससे उनके दोनो हाथों की सात अंगुली गंभीर रुप से कट गयी. देर रात दोनो पक्षों के बीच बराकर फांड़ी में ‘तू-तू, मैं- मैं होता रहा. बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. बराकर फांड़ी में दोनो पक्षों की ओर से लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी. फरसा डंगाल के लोगों का कहना है कि जो युवक पढ़ने गये और कुछ लोग घटना के वक्त नहीं थे. उन्हें भी इसमें अभियुक्त बना दिया गया है. फरसा डंगाल के निवासियों ने इसकी निष्पक्षता से जांच की मांग की है.
इलाके में शांति स्थापित करने के लिये बराकर फांड़ी परिसर में सहायक पुलिस आयुक्त (वेस्ट) अगिAश्ेावर चौधरी, कुल्टी थानेदार अरिजीत दास गुप्ता एवं पार्षद प्रेमनाथ साव तथा पार्षद खालिद खान ने बैठक की. पार्षद प्रेमनाथ बैठक के बाद घायल रोहित राय को देखने पहुंचे तथा फरसा डंगाल के निवासियों से बातचीत की. घटना के बाद बीजेपी नेता केशव पोद्दार ने घायलों की चिकित्सा की. सभी से शांति बनाये रखने की अपील की.
भाजपा जिला महासचिव डॉ अजय पोद्दार घायलों को देखने नर्सिग होम पहुंचे. घायल रोहित राय भी अंगुली का ऑपरेशन डॉ जयंत कुमार ने किया. उन्होंने बताया कि टेंडल सजर्री सात अंगुली का किया गया. जिससे अंगुलियों को चलने में कुछ समय लगेगा. दूसरी ओर घायल विशाल यादव को आसनसोल जिला अस्पताल में भरती किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें