10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीएल का मेगा मेशन मिलन समारोह

जिले के विभिन्न स्थानों से उपस्थित हजारों मेशन व डीलरों को दिया गया प्रशिक्षण आसनसोल. बर्दवान सांस्कृतिक लोकमंच में बर्नपुर सीमेंट कंपनी की ओर से ‘मेगा मेशन मिलन समारोह ’ का आयोजन किया गया. मंच पर बर्नपुर सीमेंट व बर्नपुर स्टील के प्रबंध निदेशक अशोक गुटगुटिया, निदेशक ऋषभ गुटगुटिया, बीसीएल के कोरपोरेट एंड अफेयर इंद्रनील […]

जिले के विभिन्न स्थानों से उपस्थित हजारों मेशन व डीलरों को दिया गया प्रशिक्षण
आसनसोल. बर्दवान सांस्कृतिक लोकमंच में बर्नपुर सीमेंट कंपनी की ओर से ‘मेगा मेशन मिलन समारोह ’ का आयोजन किया गया. मंच पर बर्नपुर सीमेंट व बर्नपुर स्टील के प्रबंध निदेशक अशोक गुटगुटिया, निदेशक ऋषभ गुटगुटिया, बीसीएल के कोरपोरेट एंड अफेयर इंद्रनील दत्ता, मोहम्मद रफीक, इमरान क्यूम आदि उपस्थित थे. बीसीएल के प्रबंध निदेशक श्री गुटगुटिया ने समारोह में उपस्थित डीलर्स व मेशंस को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में बर्नपुर सीमेंट का उत्पादन एक मिलियन टन है, जिसे अगले तीन वर्षों में तीन मिलियन टन करने का लक्ष्य रखा गया है.
बर्नपुर स्टील की अभी शुरुआत हुई है. अगले तीन सालों में एक लाख टन प्रतिमाह उत्पादन करने का लक्ष्य पुरा करने का लक्ष्य रखा गया है. अभी तो स्टील में केवल टीएमटी बनाना शुरू किया है परंतु भविष्य में स्टील से संबंधित सभी छोटी -बड़ी आइटम बर्नपुर स्टील के नाम से उतारा जायेगा.
देश के हर कोने में हर घर में बर्नपुर स्टील का प्रोडक्ट नजर आये, इस दिशा को ध्यान में रखते हुए काम की जा रही है. बर्नपुर सीमेंट व बर्नपुर स्टील क्वालीटी, सिस्टम व ब्रांडिंग को विशेष प्रमुख्ता देती है. उन्होंने यह भी कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिये पतरातू,आसनसोल के साथ ही विभिन्न जगहों पर पौधारोपण कार्यक्रम भी चलायी जा रही है. सीएसआर के तहत समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों को खेलकूद, स्वास्थ्य जांच, शौचालय व स्वच्छ पेयजल की समूचित व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है.
मौके पर बीसीएल के सबसे पुराने मेशन (राजमिस्त्री) शेख मनान व डीलर शरीफ मियां को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मालूम हो कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कफ्तान सौरभ गांगुली बर्नपुर सीमेंट के ब्रांड एंबेस्डर है. बीसीएल के कोरपोरेट एंड अफेयर इंद्रनील दत्ता ने कहा कि बाजार में तीन तरह की सीमेंट पीपीसी, ओपीसी एवं पीएससी उपलब्ध है.
इसमें सबसे ज्यादा कोम्प्रेसिव स्ट्रेंग्थ पीएससी ( पोर्टलेंड स्लैग सीमेंट ) में होता है. इसलिये बर्नपुर सीमेंट पीएससी का उत्पादन करता है. इसी प्रकार बर्नपुर स्टील को जंग, भूकंप व जल प्रतिरोधक बनाने के लिये सौ फीसदी बिलेट से स्टील बनाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें