Advertisement
बाघ के चमड़े के साथ हिरासत में, मिली मुक्ति
भारत सेवा आश्रम के स्वामी ने सौंपा था किसी भक्त को समृद्धि के बजाय बढ़ रही समस्याओं से तंग आकर बेचा खरीदार ने अपने घर में नहीं रख कर दिया था आरोपी को बर्नपुर. स्थानीय टाउन स्थित केएस टाइप के क्वार्टर नंबर 52 निवासी सुरजीत सिंह (52) को गुरुवार को बाघ के चमड़े की तस्करी […]
भारत सेवा आश्रम के स्वामी ने सौंपा था किसी भक्त को
समृद्धि के बजाय बढ़ रही समस्याओं से तंग आकर बेचा
खरीदार ने अपने घर में नहीं रख कर दिया था आरोपी को
बर्नपुर. स्थानीय टाउन स्थित केएस टाइप के क्वार्टर नंबर 52 निवासी सुरजीत सिंह (52) को गुरुवार को बाघ के चमड़े की तस्करी के मामले में खुफिया विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया. हीरापुर थाना पुलिस कर्मियो के सहयोग से सुरजीत को आसनसोल कार्यालय लाया गया.
पूछताछ में सुरजीत ने कहा कि भारत सेवा आश्रम से कुछ वर्ष पहले स्वामी परमानंद महाराज आसनसोल स्थित अपने किसी भक्त के पास आये थे. स्वामी इसी चमड़े पर बैठ कर पूजा ध्यान किया करते थे. उन्होंने वापस लौटने के समय यह चमड़ा उन्हें दे दिया था. स्वामी ने यह भी कहा था कि इसे रखने से घर में समृद्धि आयेगी.
उसने इसे काफी संभाल कर रखा था. उसने दावा कि इस चमड़े को रखने से उसे काफी समस्याएं हो रही थी. उसकी आर्थिक अवस्था और खराब होने लगी. उसने तंग आकर चमड़ा आसनसोल निवासी एमके मजूमदार को बेच दिया. श्री मजूमदार चमड़ा घर पर नहीं ले गये. उन्होंने इसे सुरजीत सिंह को दे दिया. दो दिन पहले ही सुरजीत इस चमड़े को अपने घर लेकर आये थे. इसी बीच खुफिया विभाग को सुरजीत के बारे में चमड़ा तस्करी करने की शिकायत मिली. पूछताछ के बाद सुरजीत को हीरापुर थाना में छोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement