13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ष 2021 में बंगाल में भाजपा सरकार

चित्तरंजन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का सम्मान समारोह आयोजित सत्तासीन तृणमूल को बताया निजी संपत्ति पार्टी, लगाये कई आरोप रुपनारायणपुर : भाजपा के राज्य अध्यक्ष सह खड़गपुर के विधायक दिलीप घोष ने कहा कि तृणमूल निजी संपत्ति पार्टी है. यहां व्यक्ति प्रमुख है. भाजपा साधारण लोगों की पार्टी है. यहां एक चाय बेचने वाला […]

चित्तरंजन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का सम्मान समारोह आयोजित
सत्तासीन तृणमूल को बताया निजी संपत्ति पार्टी, लगाये कई आरोप
रुपनारायणपुर : भाजपा के राज्य अध्यक्ष सह खड़गपुर के विधायक दिलीप घोष ने कहा कि तृणमूल निजी संपत्ति पार्टी है. यहां व्यक्ति प्रमुख है. भाजपा साधारण लोगों की पार्टी है. यहां एक चाय बेचने वाला भी देश का प्रधानमंत्री बन सकता है.
वे गुरुवार को चित्तरंजन एरिया चार कम्यूनिटी हॉल में सालानपुर और चित्तरंजन मंडल भाजपा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे. भाजपा आसनसोल जिला के अध्यक्ष तापस राय, पूर्व सचिव भवानीतोष मुखर्जी, निर्मल कर्मकार, अखिल मंडल, संघ के दक्षिण बंगाल के प्रचार प्रमुख विप्लव राय आदि मंच पर उपस्थित थे.
राज्य अध्यक्ष श्री घोष ने कहा कि वर्ष 1996 में चित्तरंजन रेल नगरी में बाम श्रमिक संगठन के नेताओं और कर्मियों को बाम शासनकाल में उन पर आक्रमण कर राज्य में सत्ता परिवर्तन की नींव यहीं से रखी गयी और 15 वर्ष बाद परिवर्तन आया लेकिन परिवर्तन की सरकार ने राज्य में भ्रष्टाचार, आतंक, सिंडिकेट राज को और भी अधिक बढ़ाकर लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. राज्य में 2021 का विधानसभा चुनाव भाजपा का है. उन्होंने पार्टी कर्मियों को कहा कि जमीन पर कार्य करें, जीत यहीं से मिलेगी.
व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण होता है. इसलिए अपने आप को मजबूत बनाये. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस एक परिवार की पार्टी है. इसलिये उसका विनाश हो रहा है. कांग्रेस ने 60 वर्षो के शासनकाल में देश में भ्रष्टाचार, आतंकवाद,सांप्रदायिकता , मुसलिम शोषण को बढ़ावा दिया है. 34 प्रतिशत मुसलिम बहुल राज्य असम में भाजपा की सरकार बनी. अब 31 प्रतिशत मुसलिम बहुल पश्चिम बंगाल की बारी है.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य की लगातार सराहना की. संघ के दक्षिण बंगाल के प्रचार हेतू श्री राय ने मंच से श्री घोष को 2021 में होनेवाले चुनाव के बाद दिलिप घोष के मुख्यमंत्री बनने की घोषणा कर दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत के बाद तृणमूल मुक्त बंगाल बनेगा. जिला अध्यक्ष तापस राय ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्य का नाम परिवर्तन करने का विरोध किया जायेगा. 16 अगस्त को इस मुद्दे पर जिला के चार जगहों पर सभा होगी.
19 अगस्त को लीगल सेल द्वारा पश्चिम बंगाल बचाओ को लेकर आंदोलन आरंभ होगा. डॉ श्यामा प्रसाद और भारत माता की फोटो पर माल्यार्पण किया. भाजपा नेता अभिषेक सिंह की मां के निधन पर सभा में एक मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें