14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटवा में ग्रामीण की हत्या, तीन हिरासत में

पानागढ़ : बर्दवान जिले के कटवा थाना अंतर्गत एकाइहाट ग्राम में अवैध शराब की बिक्री का िवरोध करने पर धंधेबाजों ने असामािजक तत्वों के साथ मिलकर ग्रामीण संतोष दास की हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में बढ़ी उत्तेजना को देखते हुए पुलिस ने हत्या मामले में तीन अभियुक्तों को संदेह के आधार पर […]

पानागढ़ : बर्दवान जिले के कटवा थाना अंतर्गत एकाइहाट ग्राम में अवैध शराब की बिक्री का िवरोध करने पर धंधेबाजों ने असामािजक तत्वों के साथ मिलकर ग्रामीण संतोष दास की हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में बढ़ी उत्तेजना को देखते हुए पुलिस ने हत्या मामले में तीन अभियुक्तों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है.
स्थानीय निवािसयों ने बताया कि गांव में अवैध ढंग से शराब की बिक्री की जा रही थी. शराब के ठेकों पर नशेिड़यों की संख्या बढ़ती जा रही थी. युवाओं को भी इसकी लत पकड़ रही थी. युवतियों, महिलाओं को इन शरािबयों के कारण घर से बाहर निकलने में असुविधा होती थी. स्थानीय युवक संतोष दास ने इसके खिलाफ आवाज उठायी तो उसकी हत्या कर दी गयी. पुलिस का कहना है कि संभवत: सांस दबाकर संतोष की हत्या की गयी है. मामले में तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी व्याप्त है.
घटना के बाद मुख्य आरोपी बुद्धदेव सिकदार फरार बताया गया है.खंडघोष में मिशन निर्मल का प्रचार: पानागढ़. बर्दवान जिले के खंडघेष ब्लॉक के सागराई छाितमपुर केंदुआ तथा सनकारी ग्राम पंचायत क्षेत्र में मिशन निर्मल बांग्ला को लेकर प्रचार अभियान चलाया गया. इस दौरान बर्दवान जिला परिषद सभाधिपति देबू टुडू, एसडीओ, बीडीओ, विधायक आदि उपस्थित थे. उक्त गांव में प्रचार के दौरान ग्रामीणों को खुले में शौच करने संबंधित विभिन्न विषयों पर सचेत किया गया.
उपमेयर ने किया सरकारी अस्पताल का परिदर्शन: रानीगंज. निगम की उपमेयर तब्बसुम आरा ने बुधवार को रानीगंज बोरो नंबर दो कार्यालय पहुंचकर बोरो चेयरपर्सन संगीता सारडा तथा पार्षदों के साथ बैठक कर रानीगंज के वार्डों की स्थिति की जानकारी ली. पार्षद सीमा सिंह की शिकायत पर उपमेयर ने रानीगंज के आलुगोड़िया स्थित सरकारी अस्पताल पहुंची.
निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मौजूद गंदगी को देखकर भड़क उठी और अस्पताल प्रबंधन को फटकारा. सरकारी अस्पताल की जमीन पर कब्जा कर िकराये पर दुकानदारों को दुकान मुहैया कराने संबधी मामले में उन्होंने माकपा नेता प्रकाश राय को कागजात सहित गुरुवार को नगर निगम कार्यालय में आने का आदेश दिया. हुसैननगर के रास्ता घाट का अवलोकन कर उसकी मरम्मत का आश्वासन िदया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें