Advertisement
80 करोड़ की सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट योजना
पहल. मेयर ने शहरी विकास व नपा मामलों के मंत्री को सौंपा डीपीआर आसनसोल नगर निगम इलाके को साफ-सुथरा बना कर इसके सौंदर्यीकरण की दिशा में मेयर जितेन्द्र तिवारी ने शहरी विकास व नगरपालिका मामलों के मंत्री को 80 करोड़ रुपये की लागत की सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट योजना का डीपीआर सौंपा. राज्य सरकार से मंजूरी […]
पहल. मेयर ने शहरी विकास व नपा मामलों के मंत्री को सौंपा डीपीआर
आसनसोल नगर निगम इलाके को साफ-सुथरा बना कर इसके सौंदर्यीकरण की दिशा में मेयर जितेन्द्र तिवारी ने शहरी विकास व नगरपालिका मामलों के मंत्री को 80 करोड़ रुपये की लागत की सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट योजना का डीपीआर सौंपा. राज्य सरकार से मंजूरी मिलते ही इस पर कार्य शुरू होगा तथा आगामी छह माह में शहरी इलाकों की सूरत बदलने लगेगी.
आसनसोल : मेयर जितेन्द्र तिवारी ने सोमवार को राज्य के शहरी विकास व नगरपालिका मामलों के मंत्री फिरहाद हाकिम से राज्य मुख्यालय राइटर्स बिल्डिंग में मुलाकात की तथा 80 करोड़ रुपये की लागतवाली सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट परियोजना की विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट सौंपी. उनके साथ नगर निगम के अधीक्षण अभियंता सुकमल मंडल भी थे. मंत्री श्री हाकिम ने इस परियोजना को शीघ्र मंजूरी देने का आश्वासन दिया.
मेयर श्री तिवारी ने कहा कि नगर निगम के 106 वार्डो में कू ड़ा – कचरा के निष्पादन व शहर को साफ सुथरा रखने के लिए सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट से जुड़ी महत्वाकांक्षी परियोजना तैयार की गयी है. शहर को साफ रख कर इसके सौंदर्यीकरण के लिए पहले से ही नगर निगम के स्तर से अभियान चल रहा है.
प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध के साथ ही ‘क्लीन आसनसोल-ग्रीन आसनसोल’ अभियान चल रहा है. इसके साथ ही नगर निगम इलाके के हर घर से कू ड़ा-कचरा संग्रह करने के लिए यह योजना बनायी गयी है. सभी घरों से कचड़ा एक एजेंसी के माध्यम से जमा किया जायेगा. इसके एवज में हर परिवार को प्रति माह मामूली राशि का भुगतान करना होगा. इसके साथ ही व्यवसायिक संस्थानों से भी इस मद में प्रति माह निर्धारित राशि की वसूली की जायेगी. इस संबंध में नगर निगम बोर्ड की बैठक में पहले ही प्रस्ताव पारित किया जा चुका है.
उन्होंने कहा कि कुल 80 करोड़ की लागतवाली इस परियोजना में 60 करोड़ रुपये की राशि हुडको से ऋण मद में लिया जायेगा जबकि शेष 20 करोड़ रुपये का भुगतान शहरी विकास व नगरपालिका मामलों से जुड़ा विभाग ‘निर्मल बांग्ला मिशन’ के तहत करेगा. राज्य सरकार ने आश्वासन दिया है कि हुडको से मिलनेवाले ऋण के लिए वह बैंक गारंटी देगी.
उन्होंने कहा कि उन्होंने विभागीय मंत्री श्री हाकिम से मिल कर परियोजना की विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट सौंपी. मंत्री श्री हाकिम ने इस परियोजना को प्राथमिकता के आधार पर मंजूरी देने का आश्वासन दिया. साथ ही हुडको अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि इस परियोजना के लिए ऋण देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाये.
उन्होंने दावा किया कि विभागीय मंत्री श्री हाकिम ने औपचाकि रूप से परियोजना पर सहमति जतायी है.उन्होंने संभावना जतायी कि एक माह के अंदर इस परियोजना को राज्य सरकार की मंजूरी मिल जायेगी तथा समझौता पत्र पर हस्ताक्षर भी हो जायेगा. उन्होंने कहा कि छह महीनी के अंदर इस परियोजना को जमीन पर उतारा जायेगा तथा इसके बाद नगर निगम इलाके के विभिन्न शहरों की तस्वीर बदल जायेगी. सनद रहे कि केंद्र सरकार के प्राथमिक शहरों में 76 शहरों की स्वच्छता की जांच की गयी थी. इसमें झारखंड के समीपवर्ती धनबाद शहर को सर्वाधिक पहला शहर तथा आसनसोल को सर्वाधिक गंदा दूसरा शहर घोषित किया गया था. इसके बाद से ही नगर निगम प्रशासन ने इस मुद्दे को और अधिक गंभीरता से लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement