if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गार्ड काउंसिल ने की मांगों के समर्थन में पोस्टरबाजी

आसनसोल : आसनसोल रेल स्टेशन में आल इंडिया गार्ड काउंसिल आसनसोल शाखा के सचिव उमेश प्रसाद और इआरएमयू आसनसोल मंडल शाखा दो के सचिव पीएन राम के नेतृत्व में संगठन कार्यकर्ताओं ने परिचालन विभाग के कर्मचारियों पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किये जाने के विरोध में पोस्टर लगाये. इआरएमयू शाखा दो के सचिव श्री राम […]

आसनसोल : आसनसोल रेल स्टेशन में आल इंडिया गार्ड काउंसिल आसनसोल शाखा के सचिव उमेश प्रसाद और इआरएमयू आसनसोल मंडल शाखा दो के सचिव पीएन राम के नेतृत्व में संगठन कार्यकर्ताओं ने परिचालन विभाग के कर्मचारियों पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किये जाने के विरोध में पोस्टर लगाये.

इआरएमयू शाखा दो के सचिव श्री राम ने बताया कि आसनसोल रेल मंडल के गार्डो को सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जबरन कार्य कराया जा रहा है. डीएसटीपीएस साइडिंग में बिना प्रशिक्षण के गार्डो से काम कराया जा रहा है. लाइन बॉक्स को लेकर चलने पर प्रशासन द्वारा लाइन बॉक्स के निर्धारित स्टेशन पर न उतरने से गार्ड को चार्ज शीट दिया जा रहा है जबकि यह काम स्टेशन पोर्टर का है.
आसनसोल रूटों की गाड़ियों में गार्डो को स्ट्रेचर उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. सात नंबर गार्ड लॉबी में पर्याप्त बीए टेस्ट मशीन उपलब्ध नहीं होने के कारण ट्रेन परिचालन के पहले गार्डो की जांच नहीं हो पा रही है इसके लिए भी गार्डो को ही दंडित किया जा रहा है. आसनसोल में तीन सौ गार्ड और छह सौ ड्राइवर पर सिर्फ एक ही बीए टेस्ट मशीन है जो अपर्याप्त है.
ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल आसनसोल शाखा के सचिव उमेश प्रसाद ने सीनियर डीओएम और उनके सहयोगी एओएम से परिचालन विभाग में कार्य संस्कृति में सुधार न कर बेकसूर गार्डो को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है और अधिकारियों को अपना रवैया बदलने की मांग की है अन्यथा गार्ड काउंसिल तीव्र आंदोलन को बाध्य होंगी. अवसर पर गार्ड काउंसिल के सचिव बीडी बनर्जी, संयुक्त सचिव मासूम अहमद, इआरएमयू शाखा दो के मो. बहादूर, रामदेव आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें