21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पसंदीदा कॅरियर चुनने से मिलती है सफलता

खुले आकाश में विचरण करने का मौका शिक्षण काल में विनम्रता व सामाजिक सरोकार पर जोर रहा संपादक का आसनसोल : काजी नजरूल विश्वविद्यालय के रजिस्टार डॉ एसके घोष ने कहा कि समारोह में कुलपति डॉ साधन कुमार चक्रवर्ती को इस समारोह में शामिल होना था. लेकिन आवश्यक कार्य से कोलकाता जाना पड़ा. इस तरह […]

खुले आकाश में विचरण करने का मौका शिक्षण काल में

विनम्रता व सामाजिक सरोकार पर जोर रहा संपादक का
आसनसोल : काजी नजरूल विश्वविद्यालय के रजिस्टार डॉ एसके घोष ने कहा कि समारोह में कुलपति डॉ साधन कुमार चक्रवर्ती को इस समारोह में शामिल होना था. लेकिन आवश्यक कार्य से कोलकाता जाना पड़ा. इस तरह के समारोहों के माध्यम से छात्रों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है. स्थानीय रवींद्र भवन में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो छात्र सम्मानित हो रहे हैं, उनके लिए यह गौरव का समय है पर जो छात्र सम्मानित नहीं हो रहे हैं, उनके लिए भी यह प्रोत्साहन का समय है. इसके लिए समाज के हर तबके को आगे आना चाहिए,
उन्होने कहा कि एचएस की परीक्षा पास करने के बाद ही छात्रों के लिए आकाश खुलता है. हर छात्र को अपनी सुविधा और दिलचस्पी के आधार पर विषयों व कैरियर का चुनाव करना चाहिए.
महकमा शासक प्रलय राय चौधरी ने प्रभात खबर को इस सम्माननीय आयोजन के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने स्टूडेंटस से बड़ा सपना देखने का आग्रह करते हुए कहा कि सपने वो नहीं जो आप सोते समय देखते हैं सपना वह है जो आप को सोने न दे. उन्होंने बच्चों को कहा कि आप ने जो अथक परिश्रम किया है उसके लिए आपका सम्मान के पात्र हैं. उन्होंने बच्चों से जीवन में आगे बढते रहने और समाज के लिए कार्य करने को कहा.
प्रभात खबर कोलकाता के संपादक तारकेश्वर मिश्र ने इस सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए आभार प्रकट किया. उन्होंने बताया कि प्रभात खबर के तीन राज्यों में दस संस्करण प्रकाशित होता है इसमें छपी खबर रोजाना एक करोड़ लोगों तक पहुंचती हैं. हमारी खबरों में ज्यादा से ज्यादा सकारात्मक और स्पष्ट खबरें होती हैं. प्रतिभा बच्चों में होती है पर उसे सम्मानित किये जाने से प्रतिभा बढती है. पुलिस आयुक्त ने सही बात कही है विनम्रता से सम्मान निखरता है. उन्होंने बताया कि शिक्षा प्राप्त करने के लिए जितने संसाधन उपलब्ध हैं, समय में उतने संसाधन नहीं थे. तकनीक के विकास ने इतने संसाधन ला दिये हैं कि कंप्यूटर और मोबाइल के जरीये मिनटों में दुनिया की कोई भी जानकारी आप तक पहुंच जाती है. जबकि पहले एक जानकारी लेने के लिए घंटों पुस्तकालय में समय देना पड़ता था एक के बाद एक किताबों को खंगालना पड़ता था. मोबाइल और खबरें आती हैं. आगे इससे भी बेहतर कार्य करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें