13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपकार गार्डेन के तीन फ्लैटों से लाखों की चोरी

आसनसोल. आसनसोल क्षेत्र के सबसे पॉश इलाके इस्ट अपकार गार्डेन के पार्वती गार्डेस अपार्टमेंट में मंगलवार की रात को एक साथ तीन फ्लैटों का दरवाजा तोड़ कर अपराधियों ने लाखों की संपत्ति चुरा ली. एक फ्लैट का दरवाजा तोड़ने में नाकाम होने पर उसे छोड़ दिया. सबसे ज्यादा क्षति इसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक […]

आसनसोल. आसनसोल क्षेत्र के सबसे पॉश इलाके इस्ट अपकार गार्डेन के पार्वती गार्डेस अपार्टमेंट में मंगलवार की रात को एक साथ तीन फ्लैटों का दरवाजा तोड़ कर अपराधियों ने लाखों की संपत्ति चुरा ली. एक फ्लैट का दरवाजा तोड़ने में नाकाम होने पर उसे छोड़ दिया. सबसे ज्यादा क्षति इसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के तकनीकी सचिव निलाद्री राय के आवास से करीब दस लाख रुपये मूल्य के आभूषणों की चोरी हुयी है. घटना की शिकायत आसनसोल साउथ थाने में दर्ज करायी गयी है.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) जे मर्सी ने बताया कि घटना की जांच चल रही है. अपराधी जल्द पकड़े जायेंगे.
पार्वती गार्डेस अपार्टमेंट में मंगलवार की रात को फ्लैट संख्या 303 निलाद्री राय, 405 हरविंदर सिंह भाटिया और फ्लैट नंबर 103 जे पाटनी के फ्लैट का दरवाजा तोड़ कर अपराधियों ने चोरी को अंजाम दिया. एक अन्य फ्लैट 403 को तोड़ने का प्रयास किया. इन चारों फ्लैट में कोई नहीं था. श्री राय कंपनी टूर पर ऑस्ट्रेलिया गये है. उनकी पत्नी पढ़ाई कर रहे बेटे के पास वेल्लौर गयी है. हरविंदर सिंह अपनी बेटी के पास दुर्गापुर रहते है. फ्लैट खाली है. जे पाटनी गुवाहाटी चले गये है. यह फ्लैट भी खाली है.
403 फ्लैट के मालिक अपने पुत्र के पास अमेरिका में है. अपराधियों ने पूरी जानकारी के तहत इन फ्लैटों पर धावा बोला. निलाद्री राय के रिश्तेदार प्रसन्नजीत सरकार सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे . उन्होंने बताया कि एक रिश्तेदार की शादी के दौरान बैंक के लॉकर से उनकी दीदी सारे गहने घर लायी थी. वह गहने घर पर ही थे. जिसमें 30 भरी सोने के जेवरात और एक हीरे की कान की बाली थी.
अपराधियों ने अपार्टमेंट के पीछे स्थित गेट का ताला तोड़ कर प्रवेश किया. गार्ड मुख्य द्वार पर सो रहा था. अपराधी आसानी से ऊपर गये और मुख्य द्वार पर ग्रिल दरवाजा का ताला अंदर दो रूम का दरवाजा और तीन आलमारियां तोड़ कर सारे सामान ले गये. अन्य दो फ्लैटों में अपराधियों को कुछ खास हाथ नहीं लगा. घटना से फ्लैट निवासियों में आतंक छा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें