Advertisement
रंग, बिरंगी राखियां लुभा रही बहनों को
रानीगंज : फ्रेंड्स क्लब ऑफ रानीगंज का दो िदवसीय सावन एवं राखी महोत्सव बुधवार को सीआरसी रोड स्थित सर्राफ स्मृति भवन में शुरू हो गया. उद्घाटन रानीगंज थाना प्रभारी दिनेश मंडल ने फीता काटकर किया. लायंस क्लब ऑफ रानीगंज के सचिव हर्षवर्धन खेतान, शरद कानोरिया, एन शर्मा, मुकेश शर्मा, संस्था के अध्यक्ष ए केडिया, सलाहकार […]
रानीगंज : फ्रेंड्स क्लब ऑफ रानीगंज का दो िदवसीय सावन एवं राखी महोत्सव बुधवार को सीआरसी रोड स्थित सर्राफ स्मृति भवन में शुरू हो गया. उद्घाटन रानीगंज थाना प्रभारी दिनेश मंडल ने फीता काटकर किया. लायंस क्लब ऑफ रानीगंज के सचिव हर्षवर्धन खेतान, शरद कानोरिया, एन शर्मा, मुकेश शर्मा, संस्था के अध्यक्ष ए केडिया, सलाहकार विकास सतनालिका, शरद जगनानी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. महोत्सव में रानीगंज, कोलकाता, मुंबई तथा देश के विभिन्न प्रांतों से रंग-बिरंगी राखियां, उपहार सामग्री, महिलाओं एवं पुरुषों की पोशाक, इमीटेशन ज्वैलरी, काकरी, चाकलेट केक के 25 स्टाल लगाये गये हैं. दिनेश मंडल तथा हर्षवर्धन खेतान ने फ्रेंडस क्लब ऑफ रानीगंज को महोत्सव के आयोजन को लेकर बधाई दी. नारी स्वावलंबी एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में आयोजन नि:संदेह प्रशंसनीय है.
अध्यक्ष ए केडिया ने बताया कि इस बार सावन महोत्सव की थीम ‘सावन की उमंग छोटा भीम के संग’ है. मेला में मुंबई के ग्रीन गोल्ड का स्टॉल लगा है. छोटा भीम व उसके जीवन से जुड़ी सभी सामग्रियां मेले में उपलब्ध है. इसी कंपनी ने छोटा भीम थीम को भारत में लाकर उसे बच्चों के बीच पॉपुलर बनाया है.
मौके पर चित्रांकन प्रतियोिगता भी आयोिजत की गई. रानीगंज के विभिन्न स्कूलों के 340 छात्र-छात्राओं ने इसमें हिस्सा लिया. फ्रेंड्स लेडी बनीता केजरीवाल ने महिलाओं को केक बनाना सिखाया. श्री केडिया ने बताया कि रानीगंज में पहली बार संस्था शिल्पांचल कांटेस्ट का आयोजन कर रही है. यह गुरुवार को संपन्न होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement