17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़की का रंग काला है, नहीं बन सकती मेरे घर की बहूरानी

दहेज की रकम लौटाने आये लड़के के िपता को घर में घेरा, बुलाया पुिलस को दुर्गापुर : प्रांतिका फांड़ी के बेनाचिति विद्यासागर इलाके के निवासी कालाचंद मंडल व उनका परिवार बेटी की शादी की तैयािरयों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ था. सात अगस्त को बेटी सात फेरे लेने वाली थी. कार्ड छप चुके […]

दहेज की रकम लौटाने आये लड़के के िपता को घर में घेरा, बुलाया पुिलस को
दुर्गापुर : प्रांतिका फांड़ी के बेनाचिति विद्यासागर इलाके के निवासी कालाचंद मंडल व उनका परिवार बेटी की शादी की तैयािरयों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ था. सात अगस्त को बेटी सात फेरे लेने वाली थी. कार्ड छप चुके थे. परिजनों में उसे बांट िदया गया था. लेिकन मंगलवार की रात लड़के वालों के यहां से अचानक फोन आया िक लड़की का रंग काला है और वह मोटी है. इसलिये वे अपने लड़के को उसके साथ नहीं ब्याह सकते हैं.
इसके बाद तो श्री मंडल व उनके परिवार की खुशियां ही काफूर हो गई. अब समाज में सम्मान की िचंता सताने लगी. लड़की व लड़की वालों को रातभर नींद नहीं आई. बुधवार सुबह दुर्गापुर एसएन बनर्जी रोड निवासी लड़के के िपता विमल राय चौधरी जब शादी के िलये ली गई रकम लौटाने श्री मंडल के दरवाजे पर पहुंचे तो क्रोिधत लड़की वालों ने उन्हें पकड़ िलया और पुिलस को खबर दी. उनका कहना था िक अब फैसला थाने में ही होगा.
लड़की के िपता काला चंद मंडल ने बताया छह महीने पूर्व श्री चौधरी का परिवार उनकी बेटी को देखने के िलये आया था. उनके साथ उनका लड़का भी था. वे उनकी बिटिया को पसंद करके गये. दोनों परिवार की रजामंदी से ही तिथि वगैरह तय की गई. सात अगस्त को विवाह की तिथि निर्धािरत की गई. इसके बाद उन्होंने शादी के लिये सारी तैयारी भी कर ली. लड़के वालों की मांग के अनुसार लड़की को देने के िलये सभी सामग्रियां खरीदी जा चुकी है. लड़के वालों को दो लाख रुपये नगदी भी दी गई है. शादी का कार्ड छप गया है. परिजनों में बांटा जा चुका है.
सात अगस्त को शादी होने वाली थी लेिकन लड़के की माता ने अचानक फोन कर कहा िक लड़की का रंग काला है और वह मोटी है. इस कारण यह शादी नहीं हो सकती है. आपने जो रुपये िदये हैं, उसे वापस ले लीजिये. श्री मंडल ने कहा िक शादी नहीं होने पर उनकी बेटी और परिवार का िबरादरी व समाज में सम्मान खत्म हो जायेगा. वो रिश्तेदारों, समाज के लोगों के भला क्या कहेंगे. उनकी बेटी का भविष्य खतरे में पड़ जायेगा. जब लड़की पसंद नहीं थी तो बात को इतना आगे बढ़ाने की क्या जरूरत थी.
विवाह की तैयारी होने के बाद रंग को बहाना बनाकर रिश्ता तोड़ना उचित नहीं है. लड़के वालों को इसकी सजा मिलनी चािहये. तािक वे इस तरह की धोखाधड़ी न कर सके. इधर, लड़के के िपता विमल राय चौधरी का कहना है िक लड़का इस शादी के िलये राजी नहीं हो रहा है. अब वे क्या कर सकते हैं. जबरन शादी करने पर कहीं वह कोई बुरा कदम न उठा लें. दुर्गापुर पुिलस का कहना है िक दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने की कोिशश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें