आसनसोल. आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत रेंगनिया पाड़ा स्थित निवासी भरत बर्णवाल का दामाद तथा आरपीएफ कर्मी मुकेश बर्णवाल जून, 2015 से ही लापता है. उसकी पत्नी रजनी वर्णवाल ने बुधवार को स्थानीय थाना के अधिकारियों से मिल कर पति को खोजने की गुहार लगायी. सनद रहे कि बीते 26 जनवरी को उसकी गुमशुदगी की शिकायत थाना में दर्ज करायी गयी थी.
पत्नी रजनी ने कहा कि उनके पति हाजीपुर में आरपीएफ में कार्यरत थे. छुट्टी में आसनसोल आये थे. कुछ दिन रहने के बाद वे वापस चले गये थे. लेकिन वे हाजीपुर नहीं पहुंचे. रास्ते में ही कहीं गुम हो गये. लापता हुए एक वर्ष बीत चुके है. लेकिन मुकेश का कोई पता मिला.