अपराधियों की तलाश हो रही उनके स्केच के आधार पर
आसनसोल : आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत उषाग्राम में स्थित महेन्द्रा एंड महेन्द्रा फाइनेंस कंपनी कार्यालय में बीते 23 जून को दिनदहाड़े हुयी लूट के मामले में थानेदार मनोरंजन मंडल ने अपराधियों के स्केच के साथ झारखंड के सीमावर्त्ती चिरकुं ड़ा व निरसा थाना के पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की तथा अपराधियों के सुराग तलाशे. लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. सनद रहे कि आधा दर्जन अपराधियों ने दिनदहाड़े कार्यालय के सभी कर्मचारियों को एक रूम में बंद कर साढ़े तीन लाख रुपयों की लूट की थी. कर्मियों के पास से सोने की अंगूठियां व अन्य आभूषण भी लूट लिये थे. महिला कर्मियों के साथ र्दुव्यवहार भी किया गया था.
काफी प्रयास के बाद भी इस घटना में शामिल अपराधियों के गिरोह का खुलासा नहीं हो पा रहा है. जांच में लगे पुलिस अधिकारियों ने कंपनी के कर्मियों के बयान के आधार पर कई अपराधियों के स्केच बनाये हैं.
कुछ अपराधियों के मोबाइल फोन के लोकेशन धनबाद, निरसा व चिरकुं ड़ा क्षेत्र में होने के संकेत मिल रहे हैं. इसी के आधार पर थानेदार श्री मंडल के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने चिरकुं ड़ा व निरसा थाना का दौरा किया. पुलिस अधिकारियों को अपराधियों के स्केच दिखाये गये तथा अपराधियों के संबंध में जानकारियां मांगी गयी. सीमावर्त्ती क्षेत्रों में इस तरह की आपराधिक घटनाओं को अंजाम देनेवाले अपराधियों की जानकारी मांगी गयी. झारखंड पुलिस ने कई सक्रिय अपराधियों के फोटो आसनसोल साउथ थाना पुलिस को दिये. इन्हें फाइनेंस कर्मियों को दिखा कर साक्ष्य जुटाने के प्रयास किये जायेंगे.
नौ अवैध कोयला खदानों की भराई: रुपनारायणपुर. सालानपुर एरिया अंतर्गत गौरांडी कोलियरी कार्यालय के पीछे खर खेराबाद में अवैध कोयला खदानों की भराई एरिया सुरक्षा विभाग, पुलिस और सीआइएसएफ जवानों की उपस्थिति में हुयी. कुल नौ खदानें भरी गयी और मोहनपुर कोलियरी कांटा घर के पास छापामारी कर छह टन अवैध कोयला जब्त किया गया.
जिसे कोलियरी डिपो में जमा कराया गया. गौरांडी ओसीपी संलगA खर खेराबाद इलाके में दर्जनों कुआंनुमा अवैध कोयला खदानों में नियमित कोयला कटायी चल रही थी. यहां से भारी मात्र में कोयला निकाल कर ट्रक और ट्रैक्टर के जरिये विभिन्न शहरों में भेजा जाता था. इसीएल सुरक्षा विभाग को इसकी सूचना मिलने पर पुलिस और सीआइएसएफ की संयुक्त टीम बनाकर खदानों की डोजरिंग की गयी. एक दिन में नौ खदानों की ही भराई हो पायी. भराई का कार्य आगे भी जारी रहेगा.
हादसे में घायल की मौत: नितुरिया. सांकतोड़िया फांड़ी के तुलसी हीड़ के पास सड़क हादसे में गंभीर रुप से घायल पारबेलिया आठ नंबर के निवासी आनंद सिंह की मौत शनिवार को इलाज के दौरान हो गयी. उनके मौत की खबर से पारबेलिया के निवासियों में शोक है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. आनंद अपने एक साथी ज्वाला सिंह के साथ मोटर साइकिल से आसनसोल से घर लौट रहा था.
तुलसी हीड़ के पास तेज घुमाव पर बाइक दुर्घटना ग्रस्त हो गयी. उनके साथी ज्वाला सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि इन्हे इसीएल के सांकतोड़िया अस्पताल ले जाया गया. वहां से इन्हे आसनसोल एचएलजी अस्पताल ले जाया गया और वहां से दुर्गापुर मिशन अस्पताल में भरती किया गया था.