Advertisement
कंपनी का मुख्य गेट बंद कर जोरदार विरोध प्रदर्शन
नाराजगी. बीएसएनएल के अस्थायी सुरक्षाकर्मियों को तीन महीने से वेतन नहीं सही ढंग से जमा नहीं हो रही पीएफ एवं इएसआइ की रािश दुर्गापुर : िवभिन्न मांगों के समर्थन में सिटी सेंटर स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड के अस्थायी सुरक्षा कर्मियों ने ऑल बंगाल सिक्युिरटी एंड एलॉयड वर्कमेन यूनियन के बैनर तले कंपनी के गेट […]
नाराजगी. बीएसएनएल के अस्थायी सुरक्षाकर्मियों को तीन महीने से वेतन नहीं
सही ढंग से जमा नहीं हो रही पीएफ एवं इएसआइ की रािश
दुर्गापुर : िवभिन्न मांगों के समर्थन में सिटी सेंटर स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड के अस्थायी सुरक्षा कर्मियों ने ऑल बंगाल सिक्युिरटी एंड एलॉयड वर्कमेन यूनियन के बैनर तले कंपनी के गेट के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने प्रमुख गेट को बंद कर िदया और किसी भी अधिकारी को अंदर नहीं जाने दिया. यूनियन सभापति सुबेंद्र चक्रवर्ती ने बताया कि आसनसोल-दुर्गापुर बीएसएनएल में 142 सुरक्षाकर्मी कार्यरत हैं. इसमें 18 सुरक्षाकर्मी दुर्गापुर से हैं.
इन्हें तीन महीने से वेतन नहीं िदया गया है. विभाग के अंदर कोई भी काम सही ढंग से नहीं िकया जा रहा है. पीएफ एवं इएसआई की रािश जमा करने में कोताही की जा रही है. तीन माह से वेतन नहीं मिलने से सुरक्षाकर्मियों के लिये परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है. बच्चों के स्कूल की फीस नहीं जमा कर पा रहे हैं. घर में खाने के लाले पड़ने लगे हैं. जीवनयापन मुश्किल हो गया है.
सुरक्षाकर्मियों में कई मुस्लिम है. रमजान का महीना शुरू हो जाने से उनका खर्च भी बढ़ गया है लेिकन वेतन नहीं मिलने से उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं. सुरक्षाकर्मियों का 2012 से एिरयर बकाया है. इसके पहले भी आंदोलन किया लेकिन प्रबंधन ने कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया. प्रबंधन को नींद से जगाने के िलये फिर से विरोध प्रदर्शन करना पड़ा.
बाद में डीजीएम निशी चक्रवर्ती पहुंचे और उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को एक महीने का वेतन देने का आश्वासन िदया. लेकिन सुरक्षाकर्मी तीन महीने के वेतन की मांग पर अड़े रहे. प्रदर्शनकारियों में वीरेन्द्र िसंह यादव, सुबेंद्र चक्रवर्ती, मोहम्मद हनीफ मल्लिक सहित कुल 18 सुरक्षाकर्मी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement