Advertisement
आधुनिक प्लास्टिक, बर्न्स और पुनर्निर्माण सर्जरी यूनिट
दुर्गापुर : विवेकानंद सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल-दुर्गापुर ने आधुनिक प्लास्टिक सर्जरी/बर्न्स और पुनर्निर्माण सर्जरी यूनिट पुन: स्थापित किया है. बढ़ती इंडस्ट्रियल बर्न्स/दुर्घटनाओं और सड़क यातायात दुर्घटनाओं के मद्देनजर उक्त अस्पताल ने यह कदम उठाया है. इसको लेकर दुर्गापुर के सिटी सेंटर स्थित एक निजी होटल के सभागार में संगोष्ठी आयोिजत की गई. इसमें 150 से अधिक […]
दुर्गापुर : विवेकानंद सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल-दुर्गापुर ने आधुनिक प्लास्टिक सर्जरी/बर्न्स और पुनर्निर्माण सर्जरी यूनिट पुन: स्थापित किया है. बढ़ती इंडस्ट्रियल बर्न्स/दुर्घटनाओं और सड़क यातायात दुर्घटनाओं के मद्देनजर उक्त अस्पताल ने यह कदम उठाया है. इसको लेकर दुर्गापुर के सिटी सेंटर स्थित एक निजी होटल के सभागार में संगोष्ठी आयोिजत की गई.
इसमें 150 से अधिक विशेषज्ञताप्राप्त चिकित्सकों ने भाग लिया. प्रतिष्ठित और प्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जरी के प्रोफेसर डॉ स्वर्ण अरोड़ा के साथ व्यावसायिक संपर्क के साथ-साथ विज्ञान संबंधी चर्चा की गई. डॉ स्वर्ण अरोड़ा ग्रांट मेडिकल कॉलेज और सर जेजे समूह का अस्पतालों, मुंबई के एफआरसीएस (इडीन), एम.सीएच (प्लास्टिक सर्जरी) के पूर्व प्रोफेसर एवं प्लास्टिक सर्जरी के विभागाध्यक्ष है.
मौके पर उपस्थित विवेकानंद सुपर स्पेशलियटी अस्पताल-दुर्गापुर के प्रबंध निदेशक सुजीत कुमार दत्ता ने सभी का स्वागत किया. संगोष्ठी में अस्पताल के उपाध्यक्ष डॉ वीकेजी राजशेखर, डीएसपी अस्पताल चिकित्सा विभाग प्रबंध निदेशक डॉ दीपेन रॉय सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे.
शायर फरहाद मुंगेरी का इंतकाल: बर्नपुर. उर्दू के मशहूर शायर डॉ सईद गुलाम मुस्तफा उर्फ फरहाद मुंगेरी का लंबी बीमारी के उपरांत बर्नपुर अस्पताल में इंतकाल हो गया. उनके पार्थिव शरीर को रहमतनगर फिरदौसिया कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. मौके पर बड़ी संख्या में परिजन, रिश्तेदार व शायर- साहित्यकार आदि शामिल हुए. शायर शकील अहमद शकील ने कहा कि उर्दू साहित्य जगत को काफी नुकसान हुआ है. उनकी शायरी ने साहित्य को नये आयाम दिया था. उनके कमी उर्दू साहित्य जगत को बहुत खलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement