Advertisement
मेयर जितेंद्र ने विस में ली पहली इंट्री, नीति निर्धारण में भागीदारी
प्रोटम स्पीकर जटु लाहिड़ी के समक्ष ली सदस्यता की शपथ बर्दवान सहित चार जिलों के नवनिर्वाचित विधायक शामिल आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के मेयर सह पांडेश्वर के विधायक जितेन्द्र तिवारी ने सोमवार को राज्य की नीति निर्धारक संस्था पश्चिम बंगाल विधानसभा में सदस्य के बतौर पहला कदम रखा. संयोग से वे इस दिन विधायक […]
प्रोटम स्पीकर जटु लाहिड़ी के समक्ष ली सदस्यता की शपथ
बर्दवान सहित चार जिलों के नवनिर्वाचित विधायक शामिल
आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के मेयर सह पांडेश्वर के विधायक जितेन्द्र तिवारी ने सोमवार को राज्य की नीति निर्धारक संस्था पश्चिम बंगाल विधानसभा में सदस्य के बतौर पहला कदम रखा. संयोग से वे इस दिन विधायक के रुप में सदन की सदस्यता लेनेवाले पहले सदस्य थे.
इस मौके को भी उन्होंने अपने दायित्व निर्वाह की दिशा में कदम बताया. उन्होंने कहा कि सदस्य के बतौर उनकी कोशिश दायित्वों का सफल निर्वाह होगा.
सोमवार को बर्दवान जिला के नवनिर्वाचित 25 विधायकों सहित तीन और जिलों के विधायकों को विधानसभा सदस्य के रुप में शपथ लेनी थी. मेयर श्री तिवारी सड़क मार्ग से राज्य मुख्यालय पहुंचे. तय प्रक्रिया के तहत सबसे पहले उन्हें तृणमूल कांग्रेस के मुख्य सचेतक निर्मल घोष के पास जाना पड़ा.
वहां उन्होंने कागजी औपचारिकता पूरी की और इसके बाद उन्हें शपथ लेने के लिए प्रोटेम स्पीकर यतु लाहिड़ी के कक्ष में जाना पड़ा. वहां उन्होंने विधायक के रुप में शपथ ली. मेयर के रुप में श्री तिवारी अब तक राज्य सरकार की नीतियों व निर्णयों को लागू करने में मुख्य भूमिका निभाते थे. लेकिन पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनने के बाद उन्हें नीति निर्धारण नियामक संस्था की सदस्यता मिल गयी है. शपथ लेने के बाद मेयर श्री तिवारी आसनसोल लौट आये. इसके बाद उन्होंने नगर निगम कार्यालय में बैठक कर अपने दायित्वों का निर्वाह किया.
उन्होंने कहा कि पार्टी के समर्पित कर्मी होने के नाते उन्हें जो भी दायित्व पार्टी नेतृत्व सह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलता है, वे पूरी संजीदगी से इसका निर्वाह करने की कोशिश करते हैं. विधानसभा में प्रवेश तथा नीति निर्धारण में सक्रिय भागीदारी इसी दायित्व निर्वाह्न् की दिशा में कदम है. नगर निगम के दायित्वों के साथ ही साथ पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के विकास को भी दायित्वों में शामिल किया गया है. उनकी कोशिश इन मानदंडों पर सही उतरने की होगी.
सनद रहे कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमीश्नरेट इलाके से नौ विधानसभा क्षेत्रों में से पांच में तृणमूल कांग्रेस को जीत मिली है. इनमें से विधि सह श्रम मंत्री मलय घटक वर्ष 2001, वर्ष 2011 तथा वर्ष 2016 में विधानसभा के सदस्य चुने गये हैं. जबकि अड्डा के चेयरमैन मनोनीत तापस बनर्जी भी तीसरी बार विधायक चुने गये हैं. वर्ष 1996 के बाद उन्होंने वर्ष 2011 में तथा वर्ष 2016 में लगातार जीत दर्ज की है. दूसरी ओर उज्जवल चटर्जी ने वर्ष 2006, वर्ष 2011 तथा वर्ष 2016 में लगातार जीत का हैट्रिक बना कर तीसरी बार सदन में प्रवेश किया है.
बाराबनी के तृणमूल विधायक विधान उपाध्याय की सदन में लगातार दूसरी इंट्री है. श्री तिवारी ने पहली बार इंट्री ली है. उधर वाममोर्चा- कांग्रेस गंठबंधन से जहांनारा खान ने लगातार दूसरी बार सदन में प्रवेश किया है, जबकि रानीगंज से रुणु दत्त, दुर्गापुर (पश्चिम) से विश्वनाथ पाड़ियाल व दुर्गापुर (पूर्व) से संतोष देव भी पहली बार सदन में प्रवेश किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement