आद्रा : ठनका गिरने से अलग अलग घटनाओं में शिशु समेत तीन की मौत हो गई. रविवार की शाम बांदोयान शहर िनवासी डेढ़ वर्षीय बच्चा निहार रुइदास घर की अांगन में खेल रहा था. ठनका गिरने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पास ही बैठे उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गये. दूसरी ओर, बोड़ोबाजार थाना अंतर्गत धडांगा गांव के समक्ष ठनका गिरने से तरनी गोप(30) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
उसके साथ बैठे पांच अन्य युवक घायल हो गये. एक अन्य घटना पुरुलिया के मपशील थाना अंतर्गत भवानीपुर गांव में हुई. बािरश से बचने के िलये कुछ युवक पेड़ के नीचे खड़े थे. इस दौरान ठनका गिरने से साहेब गोड़ाय (20) की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य चार युवक घायल हो गये. घायलों का इलाज पुरुलिया देवेन महतो सदर अस्पताल में चल रहा है.
दंपती को पीटा
दुर्गापुर. कोकोवेन थाना अंतर्गत दुर्गापुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के जवान ने बी जोन निवासी कन्हैया डोम (23)एवं उसकी पत्नी पूनम डोम (20) की िपटाई कर दी. वे चित्तरंजन से दुर्गापुर आ रहे थे. स्टेशन पर टीटीई के साथ टिकट को लेकर विवाद होने के कारण आरपीएफ जवान ने पिटाई कर दी.
कन्हैया ने बताया कि वह चित्तरंजन से दो फूल एवं एक हॉफ िटकट लेकर दुर्गापुर के लिये रवाना हुआ. दुर्गापुर में टीटी ने बताया िक एक फूल एवं एक हॉफ है. टीटी ने जुर्माने के तौर पर 250 रुपये की रशीद काटने लगा. लेकिन उसके पास के केवल दो सौ रुपये थे.
उसने टीटी को यह बताया तो वह कॉलर पकड़कर भीतर ले आया. इससे उसकी सोने की चेन टूट गई. टीटी ने उसके साथ बदसलूकी की तथा एक आरपीएफ जवान एस घोष को बुलाया. एस घोष ने दोनों के लिये गलत शब्द का प्रयोग किया तथा कमरे में ले जाकर उनकी पिटाई कर दी.