10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीटीपीएस परिसर में नये डीवीसी अस्पताल व रोड प्रोजेक्ट का शिलान्यास

दुर्गापुर थर्मल पावर स्टेशन (डीटीपीएस) परिसर में 17 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित नये डीवीसी अस्पताल भवन के निर्माण और जलापूर्ति नहर के किनारे दक्षिणी परिधीय सड़क के नवीनीकरण को लेकर आधारशिला स्थापना समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

अंडाल.

दुर्गापुर थर्मल पावर स्टेशन (डीटीपीएस) परिसर में 17 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित नये डीवीसी अस्पताल भवन के निर्माण और जलापूर्ति नहर के किनारे दक्षिणी परिधीय सड़क के नवीनीकरण को लेकर आधारशिला स्थापना समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. यह पहल क्षेत्र के समग्र विकास और जनकल्याण की दिशा में अहम मानी जा रही है. डीवीसी के अध्यक्ष एस सुरेश कुमार ने दोनों परियोजनाओं की आधारशिला रखी. उन्होंने कहा कि प्रस्तावित डीवीसी अस्पताल का निर्माण शीघ्र आरंभ होगा, जिससे डीवीसी कर्मियों के साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि परिधीय सड़क परियोजना पूरी होने पर स्थानीय आवागमन सुगम होगा और ग्रामीणों की दैनिक गतिविधियों में सुविधा बढ़ेगी. कार्यक्रम में पीएलएस. एस. चैतन्य प्रकाश, कार्यकारी निदेशक परियोजना अभिजीत दास, कार्यकारी निदेशक इंजीनियरिंग देवेन्द्र कुमार, कार्यकारी निदेशक एनबीसीसी सुकुमार साहा, सीजीएम एवं एचओपी डीटीपीएस तथा आरपी. साह, सीजीएम एवं एचओपी डीएसटीपीएस उपस्थित रहे. इनके साथ डॉ. रजित भट्टाचार्जी, वरिष्ठ महाप्रबंधक, डॉ. दीपिका रॉय, उप महाप्रबंधक स्वास्थ्य सेवाएं, समीर कुमार साहा, उप महाप्रबंधक, बासुदेव मंडल, उप महाप्रबंधक, दिलीप अगस्ती, सलाहकार, अमित मोदी, वरिष्ठ प्रबंधक और शमीम अहमद, वरिष्ठ प्रबंधक सीएसआर भी मौजूद रहे.

ग्रामीण सहभागिता व परियोजना

कार्यक्रम में डीवीसी के वरिष्ठ अधिकारी, अभियंता, चिकित्सक और कर्मचारी सहित लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया. पुरुषा, सुकांतपल्ली, जितेननगर, अर्जुनपुर, अंगदपुर, रतुरिया और मायाबाजार के ग्रामीणों तथा स्थानीय नागरिकों की उल्लेखनीय भागीदारी रही. नए डीवीसी अस्पताल भवन का निर्माण एनबीसीसी की जिम्मेदारी में होगा, जिससे क्षेत्र की स्वास्थ्य अवसंरचना मजबूत होगी. परिधीय सड़क परियोजना डीवीसी की सामुदायिक कल्याण, सामाजिक उत्तरदायित्व और क्षेत्रीय विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है. कार्यक्रम का मंच संचालन ऋचा मोढ़, उप प्रबंधक ने किया, जिससे आयोजन सुव्यवस्थित रहा.

जल्द बनेगा 800 मेगावाट का सुपर थर्मल पावर प्लांट

दामोदर घाटी निगम (डीवीसी ) के दुर्गापुर थर्मल पावर स्टेशन (डीटीपीएस ) जल्द 800 मेगावाट का सुपरथर्मल पावर प्लांट बनने जा रहा है. प्लांट खुलने से शहर के साथ आसपास के ग्रामीण लोगों को रोजगार मिलेगा. कुछ लोग विकास कार्य में बाधा अड़चन कर परियोजना के कार्य की गति धीमा करने को प्रयासरत हैं. यह गलत है सभी को विकास कार्य में सहयोग करना चाहिए.तभी शहर का आद्योगिक विकास होगा. उक्त बाते दामोदर घाटी के चेयरमैन एस सुरेश (आई ए एस) ने कही. उन्होंने कहा कि डीटीपीएस कालोनी के भीतर अस्पताल, स्कूल, बैंक, पोस्ट ऑफिस थाना को बाउंड्री के बाहर करने का काम शुरू किया गया है. बुधवार दुर्गापुर के पुनर्निर्मित दो मंजिला अस्पताल एवं पुरसा ग्राम समीप चार किलोमीटर का सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया है. जिसका फायदा सीधी तौर पर ग्राम के लोगों को मिलेगा.

इससे पहले चेयरमैन का प्लांट के आसपास के अंगदपुर, अर्जुन पुर, सुकांत पल्ली, रातुरिया , जीतेन नगर, पुरसा इत्यादि ग्रामों से भारी संख्या में आये ग्रामीणों ने स्वागत किया. महिलाओं ने बंग-संस्कृति की उलूक-ध्वनि निकाली. इस दौरान ग्राम कमेटी के अशोक दत्त, संजय प्रसाद मनोज शर्मा इत्यादि लोगो ने कहा कि पंचम यूनिट खुलने का बेसब्री से इंतजार है. नया यूनिट के लिए 2019 से आंदोलन किया जा रहा है. यूनिट बनने से अंधकार में डूबा यह इलाका जगमगा जाएगा. प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष तरीके से स्थानीय युवकों को रोजगार मिलेगा. ग्राम कमेटी प्रबंधन के साथ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel