Advertisement
माकपा के कार्यालय में लगायी आग
बांकुड़ा : जिले के मेजिया थाना अंतर्गत ढांग मेजिया ग्राम में लोकल माकपा कार्यालय में हमले का आरोप माकपा ने लगाया है. घटना को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. मेजिया इलाके के सीटू नेता दीपक दुबे ने कहा िक रात 10 बजे बदमाशों ने पार्टी कार्यालय पर हमला कर िदया. दरवाजे, खिड़कियों […]
बांकुड़ा : जिले के मेजिया थाना अंतर्गत ढांग मेजिया ग्राम में लोकल माकपा कार्यालय में हमले का आरोप माकपा ने लगाया है. घटना को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. मेजिया इलाके के सीटू नेता दीपक दुबे ने कहा िक रात 10 बजे बदमाशों ने पार्टी कार्यालय पर हमला कर िदया. दरवाजे, खिड़कियों में आग लगा दी गई. स्थानीय िनवािसयों ने यह देख खबर दी.
घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाई गई. श्री दुबे ने कहा िक शासक दल के आश्रित बदमाशों ने इस काम को अंजाम िदया है. थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. मेजिया ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष मलय मुखर्जी ने आरोप का खंडन िकया है. उन्होंने कहा िक झूठे आरोप लगाये जा रहे हैं. मेजिया थाना पुलिस का कहना है कि माकपा पार्टी कार्यालय में हमले को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना िकया है. जांच की जा रही है.
20 िदन बाद घर लौटा िदलीप: हरिपुर. अंडाल थाना क्षेत्र के जामबाद मांझी बस्ती इलाके से लापता दिलीप मांझी 20 दिन बाद घर लौट आया. पिता श्यामा मांझी ने बताया उनका बेटा 13 अप्रैल से लापता था. उसकी दिमागी हालात ठीक नहीं थी. सुबह घर से निकला लेकिन िफर वापस नही आया. सगे संबंधियों के यहां बहुत ढूंढा लेिकन उसका कोई सुराग नहीं मिला. गुमशुदगी का मामला अंडाल थाने में दर्ज कराया गया. अचानक रविवार को दिलीप घर वापस आ गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement