Advertisement
नगरपालिका में की तोड़फोड़
डायरिया से महिला की मौत के बाद फूटा नागरिकों का गुस्सा बांकुड़ा : नगरपालिका के वार्ड नंबर 12 में डायरिया की चपेट में आने से महिला की मौत से भड़के स्थानीय नागरिकों ने बांकुड़ा नगरपािलका में जमकर तोड़फोड़ की. खबर पाकर पहुंची पुिलस ने स्थिति को नियंत्रित िकया. घटना से पािलका कर्मी खौफजदा हैं. घटनाक्रम […]
डायरिया से महिला की मौत के बाद फूटा नागरिकों का गुस्सा
बांकुड़ा : नगरपालिका के वार्ड नंबर 12 में डायरिया की चपेट में आने से महिला की मौत से भड़के स्थानीय नागरिकों ने बांकुड़ा नगरपािलका में जमकर तोड़फोड़ की. खबर पाकर पहुंची पुिलस ने स्थिति को नियंत्रित िकया. घटना से पािलका कर्मी खौफजदा हैं.
घटनाक्रम के अनुसार बांकुड़ा नगरपािलका के 12 नंबर वार्ड के ईदगाह मोहल्ले में डायरिया नें पांव पसार िलया है.
शनिवार रात से ही लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. स्थिति को भांपते हुये नगरपािलका ने आपात स्वास्थ्य िशविर भी लगाया. जिसके माध्यम से कईयों की िचकित्सा हुई. कुछ लोगों को बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया. कुछ ने प्राइवेट चिकित्सकों से इलाज कराना बेहतर समझा. इसी क्रम में एक महिला की मौत हो गई.
नपा प्रशासन पर अशुद्ध पेयजल की सप्लाई का आरोप लगाते हुये ईदगाह मोहल्ले के िनवािसयों ने सुबह साढ़े दस बजे के करीब बांकुड़ा मचानतला मोड़ पर पथावरोध िकया. उसके बाद अवरोधकारियों के एक समूह ने नगरपािलका में जाकर तोड़फोड़ की. कैश सेक्शन, जलकल विभाग में तोड़फोड़ की गई. चेयरमैन की मोटरसाइिकल भी क्षतिग्रस्त कर दी. नगरपािलका कर्मी एवं स्थानीय िनवासी सकते में आ गये. बाद में डीएसपी, डीएनटी बाप्पा दित्य घोष के नेतृत्व में पुलिस बल के पहुंचते ही प्रदर्शनकारी भाग खड़े हुये. पुलिस ने स्थिति को काबू में कर िलया.
वार्ड 12 के पार्षद विश्वजीत दास ने कहा िक उन्हें इस बात का पता चला था कि इलाके में डायरिया फैलने के कारण मचानतला मोड़ पर पथावरोध किया जा रहा है. जानकारी लेने के िलये वह घटनास्थल पर गये थे. तोड़फोड़ की घटना माकपाइयों के उकसाने पर नहीं हुई है. झूठा इल्जाम लगाया जा रहा है. बांकुड़ा पुलिस अधीक्षक एनसुधीर कुमार ने कहा िक बांकुड़ा नगरपािलका में तोड़फोड़ की घटना की िशकायत हुई है. फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement