28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जय श्रीराम, जय हनुमान की गूंज

जामुड़िया : रामनवमी के उपलक्ष्य में शनिवार को जामुड़िया विश्व हिंदू परिषद की जामुड़िया शाखा ने शिवपुर स्थित बाबा दरेश्वरनाथ मंिदर से हर्षोल्लास के साथ शोभायात्रा िनकाली. इसमें जामुड़िया बोरो चेयरमैन शेख शानदार, मेयर परिषद सदस्य(जलापूर्ति) पूर्णशशि राय, भाजपा के संतोष सिंह, विश्व हिंदू परिषद के जिलासचिव विजय कांत उपाध्याय, शाखा अध्यक्ष मनोज सिंह, सचिव […]

जामुड़िया : रामनवमी के उपलक्ष्य में शनिवार को जामुड़िया विश्व हिंदू परिषद की जामुड़िया शाखा ने शिवपुर स्थित बाबा दरेश्वरनाथ मंिदर से हर्षोल्लास के साथ शोभायात्रा िनकाली. इसमें जामुड़िया बोरो चेयरमैन शेख शानदार, मेयर परिषद सदस्य(जलापूर्ति) पूर्णशशि राय, भाजपा के संतोष सिंह, विश्व हिंदू परिषद के जिलासचिव विजय कांत उपाध्याय, शाखा अध्यक्ष मनोज सिंह, सचिव भीम महतो, बजरंग दल संयोजक डब्ल्यू रवानी, नारद सिंह, अशोक कुमार सह हजारों की संख्या में शामिल भक्तों ने भगवान श्रीराम और हनुमान के जयकारे लगाये.
बैंड बाजे के साथ निकली शोभायात्रा में भारत माता, स्वामी विवेकानंद, छत्रपति शिवाजी, रामचंद्र , बजरंगबली की झांकी इसकी शोभा बढ़ा रही थी. इसमें परिषद के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंहल की प्रतिमा भी मौजूद थी. राम लला के भजन, श्री राम, हनुमान और भारत माता के जयकारे ने शहर को राम मय कर दिया. शोभायात्रा में राम जन्मोत्सव कमेटी के तत्वावधान में शहर के आठ क्षेत्रों से बनायी गयी श्रीराम की प्रतिमा रेल गेट के समीप स्थित वैष्णो देवी मंदिर में लाकर स्थापित की गई. इन्हें जल में प्रवािहत कर िदया जायेगा. शोभायात्रा शिवपुर, थाना मोड़, सिनेमा मोड़, जामुड़िया बाजार होते हुये थाना मोड़ में वैष्णो देवी के मंदिर में श्रीराम की आरती के साथ समाप्त हुई.
विश्व हिंदू परिषद के जिला सचिव विजय कांत उपाध्याय ने कहा कि जामुड़िया शाखा पांच वर्षों से प्रत्येक वर्ष रामनवमी के अवसर पर श्री राम जन्मोत्सव का पालन िकया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत ही एक ऐसा देश है, जहां सभी जाति धर्म के लोग एक दूसरे से मिलकर रहते हैं. एक-दूसरे के पर्व त्यौहार में हिस्सा लेते है. हमें देश को पुन: विश्व गुरु बनाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें