Advertisement
संवेदना के बाद भी दायित्वबोध से बंधे आरपीएफ कर्मी
आसनसोल : आरपीएफ एसोसिएशन के आसनसोल मंडल के अध्यक्ष बीके सिंह को भी हॉकरों के पथराव में चोट लगी है. उनके दाहिने हाथ की कलाई के पास से रक्त स्त्रव हो रहा था. श्री सिंह ने कहा कि आरपीएफ व रेल हॉकरों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है. लेकिन इस मामले में […]
आसनसोल : आरपीएफ एसोसिएशन के आसनसोल मंडल के अध्यक्ष बीके सिंह को भी हॉकरों के पथराव में चोट लगी है. उनके दाहिने हाथ की कलाई के पास से रक्त स्त्रव हो रहा था.
श्री सिंह ने कहा कि आरपीएफ व रेल हॉकरों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है. लेकिन इस मामले में मध्यस्थता का कोई विन्दू ही नहीं है. रेल में अवैध हॉकरी अपराध है. इस मुद्दे पर कोई समझौता हो ही नहीं सकता है. दूसरी ओर हॉकरों की रोजी-रोटी का सवाल है. इसका स्थायी समाधान केंद्रीय सरकार के स्तर से ही हो सकता है. यही कारण है कि उन्होंने लगातार एसोसिएशन पदाधिकारी के बतौर हॉकरों से संयम बनाये रखने के लिए तथा जवानों को धैर्य बनाने की अपील की है. दोनों पक्षों को समझने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को उन्होंने आरपीएप के वरीय अधिकारियों तथा एसोसिएशन के वरीय पदाधिकारियों के समक्ष भी उठाया है. लेकिन कोई समाधान सूझ नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि सही है कि जोन के अन्य मंडलों में इतनी सख्ती से अभिया न नहीं चल रहा है. लेकिन यदि किसी मंडल में कोई अधिकारी गंभीर नहीं है या कोई अपराध हो रहा है तो अपने मंडल में भी लापरवाही बरती जाये या अपराध होने दिया जाये. उन्होंने कहा कि जवानों की सुरक्षा को लेकर भी एसोसिएशन चिंतित हैं.
मानवीय संवेदना के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि आरपीएफ का हर अधिकारी व जवान हॉकरों के प्रति सहानुभूति रखता है. लेकिन दायित्वबोध से बंधा है. उन्होंने कहा कि पिछले कई सप्ताह से एसोसिएशन स्थानीय संस्थाओं की मदद से डेढ़ सौ जरूरतमंदों को रोजाना नि:शुल्क भोजन करा रहा है. उन्होंने कहा कि वे इसके स्थायी समाधान की दिशा में होनेवाले हर प्रयास को समर्थन देंगे.
आसनसोल : वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त पीके गुप्ता ने कहा कि स्टेशन परिसरों व चलन्त ट्रेनों में सुरक्षा के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं होगा. अवैध हॉकरों के खिलाफ निरन्तर अभियान चलाया जायेगा. आसनसोल स्टेशन परिसर में मंगलवार की दोपहर आरपीएफ व रेल हॉकरों के बीच हुए संघर्ष व तोड़फोड़ के बाद वे घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे थे.
श्री गुप्ता ने घटना का ब्यौरा देते हुए कहा कि सामान्य डय़ूटी की तर्ज पर मंगलवार को आरपीएफ टीम ने दो अवैध रेल हॉकरों को ट्रेन से पक ड़ा. आसनसोल वेस्ट पोस्ट कार्यालय लाये जाने पर बड़ी संख्या में रेल हॉकर जमा हो गये. उन्होंने अपनी गिरफ्तारी के लिए दबाब बनाया. आरपीएफ अधिकारी उन्हें समझा-बुझा कर विवाद को सलटाने की कोशिश कर रहे थे कि हॉकरों ने पोस्ट कार्यालय में तोड़फोड़ शुरू कर दी. बल ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए उन्हें प्लेटफॉर्म से खदेड़ दिया. इसके बाद उन्होंने पथराव किया.
टिकट काउंटर में तोडफोड़ की. उन्होंने कहा कि उन्होंने बल के अधिकारियों व वाणिज्यिक विभाग के अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली है. तोड़फोड़ के कारण हुयी क्षति का आकलन किया जा रहा है. बल के घायल अधिकारी व जवानों के बारे में सूचना ली जा रही है. तत्काल पूरी जानकारी संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार हॉकरों के बारे में भी यही स्थिति है. दो हॉकरों को अवैध हॉकरी करते पक ड़ा गया है.
उनके खिलाफ आरपीएफ एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी. कुछ ने खुद सरेंडर किया है तथा कुछ को तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सबके खिलाफ अलग-अलग कार्रवाई की जायेगी. तोडफोड़ के मामले मे आसनसोल जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि इस विवाद का कोई स्थायी समाधा न नहीं है. नियम है कि अवैध हॉकरों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी. इस मुद्दे पर कोई समझौता नहीं होगा. अभियान आगे भी चलता रहेगा.
अभियान में शामिल होनेवाले आरपीएफ कर्मियों पर स्टेशन परिसर के बाहर होनेवाले हमले से सुरक्षा के संबंध में उन्होंने कहा कि वे इस समस्या से अवगत हैं. इस दिशा में अधिकारियों से बातचीत कर उचित पहल की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement