7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा प्रार्थी संतोष सिंह के समर्थन में मनोज तिवारी की सभा

जामुड़िया : जामुड़िया के भाजपा उम्मीदवार संतोष सिंह के समर्थन में शनिवार प्रात: दिल्ली के सांसद सह भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने निंघा दुर्गा मंदिर के पास सभा की. इसमें उम्मीदवार संतोष सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रमोद पाठक, सभापति सिंह, आलोक सिंह, भाजयुमो के जिला कोषाध्यक्ष आनंद साव, रंजीत गांधी, सन्नी कुमार सह काफी […]

जामुड़िया : जामुड़िया के भाजपा उम्मीदवार संतोष सिंह के समर्थन में शनिवार प्रात: दिल्ली के सांसद सह भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने निंघा दुर्गा मंदिर के पास सभा की. इसमें उम्मीदवार संतोष सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रमोद पाठक, सभापति सिंह, आलोक सिंह, भाजयुमो के जिला कोषाध्यक्ष आनंद साव, रंजीत गांधी, सन्नी कुमार सह काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. श्री तिवारी ने संतोष िसंह के समर्थन में भोजपुरी गीत गाये तथा जनता से उनके पक्ष मे मतदान करने का आवेदन किया. उन्होंने कहा कि भारत को कुशल नेतृत्व देने वाले नरेंद्र मोदी के उम्मीदवार संतोष सिंह को वोट देकर जामुड़िया को तरक्की की राह पर ले चलें.

पूर्व कोयला मंत्री ने मांगा समर्थन संतोष के िलए

जामुड़िया. भाजपा उम्मीदवार संतोष सिंह के समर्थन में पूर्व कोयला मंत्री प्रह्लाद िसंह पटेल ने जामुड़िया संस्कार मैदान में सभा को संबोधित करते हुए जामुड़ियावािसयों को बीते 26 जनवरी को जामुड़िया की माध्यमिक परीक्षार्थी िट्वंकल साव की हत्या की घटना याद िदलाने हुये कहा िक जिस राज्य में महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद महिलाओं पर इस तरह का अत्याचार हो रहा है, वे िकस मुंह से मां-बेटी-बहन से वोट मांग रहे हैं. जनता इसका जवाब वोट से देगी.

नगर निगम चुनाव की तरह इस बार चुनाव में धांधली नहीं होने वाला है. यहां केंद्रीयवािहनी मौजूद है. सभा में भाजपा के महामंत्री देवश्री चौधरी ने भी संतोष सिंह को भारी मतों से जीत िदलाने का आह्वान िकया.

मौके पर उम्मीदवार संतोष सिंह के अलावा जिला उपाध्यक्ष सभापति सिंह, डॉ प्रमोद पाठक, नगर निगम चुनाव के भाजपा उम्मीदवार काली शर्मा, मलय चक्रवर्ती, मृणाल कांति सह अन्य भाजपा कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें