21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में नहीं लगने देंगे बम बनाने के कारखाने

बांकुड़ा : मां-माटी-मानुष के शासन में राज्य में केवल बम बनाने के उद्योग का विकास हुआ है. लेकिन इसे उद्योग नहीं बनने दिया जायेगा. लोकतंत्र में हिंसा के लिये कोई जगह नहीं है. ये बातें केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बांकुड़ा तामलीबांध मैदान में बांकुड़ा, ओंदा एवं बरजोड़ा के भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में आयोिजत […]

बांकुड़ा : मां-माटी-मानुष के शासन में राज्य में केवल बम बनाने के उद्योग का विकास हुआ है. लेकिन इसे उद्योग नहीं बनने दिया जायेगा. लोकतंत्र में हिंसा के लिये कोई जगह नहीं है. ये बातें केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बांकुड़ा तामलीबांध मैदान में बांकुड़ा, ओंदा एवं बरजोड़ा के भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में आयोिजत जनसभा में कहीं.

श्री िसंह ने कहा िक पश्चिम बंगाल राज्य वर्षों से िवकास की बाट जोह रहा है. परिवर्तन के नाम पर तृणमूल ने वामफ्रंट को सत्ता से बेदखल िकया. लेकिन ममता सरकार के मंत्री, सांसद भ्रष्टाचार में लिप्त हो गये. राज्य में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. राज्य में न मां, न माटी और न ही मानुष सुरक्षित है.

काली रात ने बंगाल को घेर रखा है. गरीबी एवं भ्रष्टाचार दूर नहीं हुई है. हालात काफी बदतर हो गये हैं. गरीबी यहां कैसे दूर होगी? यहां राजनीतिक हिंसा बढ़ गई है. वामफ्रंट के जाने के बाद अर्थ व्यवस्था को तृणमूल पुनर्जीवित करने आयी थी. किंतु कुछ नहीं हुआ. उन्होंने कहा िक लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं. भाजपा इसे माफ नहीं करेगी.

वाममोरचा सिद्धांत की राजनीति की बात करता है. केरल में कांग्रेस-माकपा अलग-अलग चुनाव लड़ रही है. लेिकन पश्चिम बंगाल में एक साथ. केरल में कुश्ती और बंगाल में दोस्ती. केरल में लड़ाई तो बंगाल में सगाई. जनता बेवकूफ नहीं है, सब समझती है.

सत्ता में आये तो रुक जायेगा घुसपैठ

श्री सिंह ने कहा िक राज्य में भाजपा सरकार नहीं होने के कारण ही बांग्लादेश से घुसपैठ नहीं रुक रहा है. घुसपैठियों को यहां सम्मान दिया जाता है. जाली एवं नकली नोट बांग्लादेश से यहां आ रहा है. इससे बंगाल ही नहीं देशी की अर्थव्यवस्था प्रभािवत हो रही है. बंगाल सरकार इसे नहीं रोक पा रही है.

भाजपा प्रत्याशियों को जीत िदलाने की अपील

देश में जब से मोदी सरकार बनी है. दुनियाभर में देश का मस्तक ऊंचा हुआ है. सरकार 99.7 प्रतिशत परिवारों का बैंक एकाउंट खुलवा चुकी है. केंद्र सरकार िवकास कार्य कर रही है. भाजपा उम्मीदवारों को जीत िमलेगी तो राज्य का भी िवकास होगा. मौके पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार पाठक, म.प्र. इंदौर के विधायक जीतू जिराती एवं उम्मीदवार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें