Advertisement
सीएम सिक्यूरिटी की रणनीति बनायी अधिकारियों ने
आसनसोल : विधान सभा चुनाव में स्टार प्रचारको में मुख्य मंत्री ममता बनर्जी का तीन दिवसीय दौरा में अंतिम चरण में आगामी आठ अप्रैल को पोलो ग्रांउड में चुनावी सभा होगी. आसनसोल इंडोर स्टेडियम में मंगलवार को सीएम सिक्यूरिटी को लेकर बैठक की गयी. जिसमें अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (वेस्ट) विश्वजीत महतो, सीआइ (हीरापुर) मनीष कुमार […]
आसनसोल : विधान सभा चुनाव में स्टार प्रचारको में मुख्य मंत्री ममता बनर्जी का तीन दिवसीय दौरा में अंतिम चरण में आगामी आठ अप्रैल को पोलो ग्रांउड में चुनावी सभा होगी.
आसनसोल इंडोर स्टेडियम में मंगलवार को सीएम सिक्यूरिटी को लेकर बैठक की गयी. जिसमें अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (वेस्ट) विश्वजीत महतो, सीआइ (हीरापुर) मनीष कुमार माइती, सीएम के सुरक्षा अधिकारी एन कोले, एमएमआइसी(क्रीड़ा व संस्कृति) अभिजीत घटक, पार्षद गुरूदास चटर्जी आदि उपस्थित थे.
एडीसीपी श्री महतो ने कहा कि सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े सभी मामलों पर चर्चा की गयी. जिसमें सीएम की सभा पोलो मैदान में स्टेडियम के बाहर होगी. उनका हेली पैड बनाने के लिये स्थान भी पोलो ग्रांउड में ही तय करने की योजना है. मंच से कितनी दूरी पर हेली पैड बनेगा. इस विषय को लेकर चर्चा हुई. इसके पश्चात् सीएम के सुरक्षा अधिकरी श्री केले ने सभा स्थल का जायजा लिया.
दुर्गापुर सभा पर अंतिम निर्णय अभी नहीं: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की दुर्गापुर सभा की तिथि को लेकर दुविधा की स्थिति बनी हुयी है. मंगलवार की शाम तक तय था कि बुधवार को ही शाम पांच बजे स्थानीय गांधी मैदान में चुनावी सभा होगी. लेकिन पार्टी सूत्रों का कहना है कि देर संध्या इस मुद्दे पर बैठक की जायेगी.
बुधवार को कमीश्नरेट क्षेत्र में चार चुनावी सभा हो जायेगी तथा गुरुवार को दो. पार्टी नेता चाहते हैं कि ममता की चुनावी सभा दुर्गापुर में सात अप्रैल को हो. इससे दोनों दिन तीन-तीन चुनावी सभाओं का आयोजन हो जायेगा. अंतिम दिन आठ अप्रैल को आसनसोल में सभा होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement