10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश बन जायेगा बंगाल : कैलाश

चुनावी दावंपेंच. पुरुलिया में थमा प्रचार का शोर, अंतिम दिन झोंकी पूरी ताकत आद्रा : पुरुलिया जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों में अगले चार अप्रैल को चुनाव होगा. इसके िलये सभी राजनीतिक दलों ने शनिवार शाम पांच बजे तक अंतिम चुनाव प्रचार िकया. अंतिम दिन छोटे-बड़े सभी राजनीतिक दल तथा उनके उम्मीदवारों ने जमकर चुनाव […]

चुनावी दावंपेंच. पुरुलिया में थमा प्रचार का शोर, अंतिम दिन झोंकी पूरी ताकत
आद्रा : पुरुलिया जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों में अगले चार अप्रैल को चुनाव होगा. इसके िलये सभी राजनीतिक दलों ने शनिवार शाम पांच बजे तक अंतिम चुनाव प्रचार िकया. अंतिम दिन छोटे-बड़े सभी राजनीतिक दल तथा उनके उम्मीदवारों ने जमकर चुनाव प्रचार िकया.
सुबह से ही शहरों के अलावा गांवों में घूम-घूम कर नेता, उम्मीदवार तथा कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट मांगा. इसके अलावा ऑटो, टोटो, रिक्शा में माइक बांधकर राजनीतिक दलों ने जमकर प्रचार किया. सभी राजनीतिक दल के उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
दूसरी ओर, भाजपा नेता कैलाश िवजयवर्गीय ने पुरुलिया शहर के मारवाड़ी समाज एवं चेंबर ऑफ कामर्स के पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ एक विशेष बैठक की. उन्होंने पुरुलिया विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार नगेंद्र नाथ ओझा के पक्ष में वोट मांगा. शहर के राजगड़िया धर्मशाला में आयोिजत विशेष चुनावी बैठक में सैकड़ों लोग उपस्थित थे. इस दौरान विजय वर्गीय ने तृणमूल को कोसते हुये कहा िक माकपा के बाद तृणमूल के शासनकाल के दौरान भी कई बड़ा िनवेश नहीं हुआ है. इस कारण बेरोजगारी बढ़ गयी है. आगामी 20 वर्षों में बंगाल बांग्लादेश बन जायेगा.
हमारे बच्चे पुरुलिया में रहने लायक रहेंगे या नहीं यह चिंता करनी है. बंगाल को बांग्लादेश बनने से केवल भाजपा ही रोक सकती है. इसलिये भाजपा की सरकार बनाने के लिये भाजपा प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जीत िदलाये. उन्होंने कहा कि कोलकाता में जो निर्माणाधीन पुल टूटा है, उसके िजम्मेदार लोगों को जेल होना चािहये. मेयर एवं मंत्री की भी गिरफ्तारी होनी चाहिए.
सुब्रत ने की दासू को जीत िदलाने की अपील
जामुड़िया. जामुड़िया के तृणमूल उम्मीदवार वी शिवदासन उर्फ दासू के समर्थन में जामुड़िया बिजली कार्यालय के समीप तृणमूल के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद सुब्रत बक्सी ने चुनावी सभा संबोिधत की. श्री बक्सी ने कहा कि लोकसभा में जीत िमलने के बाद यहां के सांसद के दर्शन दुर्लभ हो गये हैं. चुनाव के समय वे नजर आते हैं, फिर गायब हो जाते हैं. जबकि श्री दासू स्थानीय व्यक्ति है.
सुख-दुख में सदैव साथ रहते हैं. उन्हें कीमती मत देकर ममता बनर्जी को पुन: मुख्यमंत्री बनाकर राज्य के विकास कार्य को आगे बढ़ाना होगा.
सांसद कल्याण बनर्जी ने िकया चुनाव प्रचार
दुर्गापुर. दुर्गापुर(पश्चिम) के तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी अपूर्व मुखर्जी के समर्थन में श्यामपुर इलाके में सांसद कल्याण बनर्जी ने चुनाव प्रचार कर लोगों से तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगा. कल्याण बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस, वाममोरचा गठबंधन की कोई नीति नहीं है. उन्होंने अपनी जमीन बचाने के िलये गठबंधन किया है. लेकिन जनता उनके झूठे वादे पर िवश्वास नहीं करेगी. जिन्होंने 34 वर्षों तक राज्य को बरबाद िकया है, उन्हें जनता पूरी तरह से िमटा देगी. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जो काम साढ़े चार वर्षों में कर दिखाया है, वह काम महाजोट कभी सपनों में भी करके नहीं दिखा सकता. इसलिये मां-मांटी-मानुष की सरकार को पुन: सत्ता में लाये और िवकास करने का मौका दे.
दिप्तांशु को समस्याओं से कराया अवगत
रानीगंज. आसनसोल दक्षिण के उम्मीदवार दीप्तांशु चौधरी ने शनिवार को निमचा तथा जेकेनगर में डोर-टू-डोर प्रचार िकया. मतदाताओं ने इस दौरान श्री चौधरी को पेयजल की समस्या से अवगत कराते हुए उनसे पेयजल की मांग की. प्रचार में उनके साथ रानीगंज भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष संदीप गोप, बादशाह चटर्जी, बंटी बसनैत, सुमंत बाउरी, सूरज प्रसाद आिद प्रमुख रूप से उपस्थित थे. कर्नल दीप्तांशु चौधरी ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं का कहना है कि पहले सीपीएम के कार्यकाल में और अब टीएमसी की सरकार में उन्हें मतदान से वंचित कर िदया जाता है. इतनी अधिक िहंसा है िक मतदाता अपनी बात भी खुलकर नहीं कह सकते हैं.
जामुिड़या में भाजपा प्रत्याशी संतोष ने िकया प्रचार
जामुड़िया. भाजपा उम्मीदवार संतोष सिंह ने जामुड़िया के एबी पीट, ऊपर धौड़ा, नीचे धौड़ा, पार्वती धौड़ा, काली धौड़ा, पाथरडांगा, चपुई कुमारडीह इलाके में डोर-टू-डोर प्रचार किया.
अभियान में उनके साथ भाजपा के जिला उपाध्यक्ष डॉ सभापति सिंह, डॉ प्रमोद पाठक, रंजित गांधी, सन्नी सिंह, भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष दिनेश सोनी सह अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. संतोष सिंह ने मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने बताया कि जनता भय से अपना मुंह नहीं खोल पा रही है. यहां की जनता चालीस वर्षों से लोगों को लगातार ठगती आ रही है.लेिकन उन्हें गणतंत्र पर विश्वास िदलाया जा रहा है.
ममता ने किये गंठबंधन पर तीखे प्रहार
बांकुड़ा : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जिले के इंदास विस केंद्र के छातना, सोनामुखी एवं बरजोड़ा में जनसभा संबोधित की. यहां उन्होंने माकपा-कांग्रेस गठनबंधन पर तीखे प्रहार िकये. उन्होंने भाजपा पर भी िनशाना साधा. इस दौरान उन्होंने मां-माटी-मानुष सरकार की उपलब्धियां िगनाईं.
बरजोड़ा के मैदान में सभा को संबोधित करते हुए तृणमूल नेत्री ममता बनर्जी ने कहा िक उन्हें आम जनता िनयंत्रित करती है. टीवी का एक चैनल उन्हें नहीं हरा सकता है. झूठी खबरें िदखाई जा रही हैं. आम आदमी बुद्धिमान है. सबको लेकर साथ चलना है. मौके पर तृणमूल नेत्री ने बरजोड़ा उम्मीदवार एस चक्रवर्ती को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान िकया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें