Advertisement
कांग्रेस का भ्रष्टाचार, वामो का अत्याचार
चोट. केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने किया करारा हमला ममता पर राजनीति में कभी फायर ब्रांड मानी जानेवाली केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने कुल्टी व आसनसोल में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता पर करारा हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि उनकी अपनी कोई नीति नहीं है तथा दूसरे […]
चोट. केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने किया करारा हमला ममता पर
राजनीति में कभी फायर ब्रांड मानी जानेवाली केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने कुल्टी व आसनसोल में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता पर करारा हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि उनकी अपनी कोई नीति नहीं है तथा दूसरे की सहायता से राजनीति करती रही है. उन्होंने राज्य में भाजपा सरकार गठन का दावा किया.
आसनसोल/कुल्टी : केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने कहा कि तृणमूल नेत्री ममता बनर्जी ने अपने शासनकाल में कांग्रेस का भ्रष्टाचार तथा वाममोर्चा का अत्याचार शामिल किया है.
यही कारण है कि उनकी सरकार सही मायने में परिवर्त्तन की सरकार साबित नहीं हो पायी. उन्होंने गुरुवार को कुल्टी में पार्टी प्रत्याशी डॉ अजय पोद्दार तथा आसनसोल म्यूनिसिपल मैदान में पार्टी प्रत्याशी निर्मल कर्मकार के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रही थी. उन्होंने कहा कि कोयलांचल में व्याप्त जल संकट को दूर करने के लिए वे इलाके की तीन नदियों को जोड़ने की योजना लागू करेंगी. सभा में पार्टी नेता व प्रत्याशी मौजूद थे.
केंद्रीय मंत्री सुश्री भारती ने कहा कि बंगाल की जनता ने पहले कांग्रेस, फिर वाममोर्चा और अब तृणमूल सरकार के शासनकाल को देख लिया है. कांग्रेस व वाममोर्चा दफन हो चुके हैं. अब तृणमूल की बारी है. उन्होंने कहा कि ममता स्वार्थ की राजनीति करती है. पहले कांग्रेस में थी.
फिर तृणमूल का गठन किया. चुनाव जीतने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्योति बसु की मदद लेती थी. इसके बाद भाजपा की मदद से केंद्र में मंत्री बनी. फिर कांग्रेस का समर्थन लेकर वाममोर्चा के खिलाफ चुनाव लड़ी और मुख्यमंत्री बनी. उन्होंने कहा कि ममता ने पिछले चुनाव में प्रेम विवाह के बाद आत्महत्या करनेवाले एक युवक की मां को बगल में रख कर पूरा चुनाव लड़ा, जो सांप्रदायिक नीति थी. इस समय भी वे घुसपैठियों को बढ़ावा दे रही हैं. कभी बौद्धिकता के लिए जाना जानेवाला बंगाल अब अपराध के लिए जाना जाता है.
उन्होंने कहा कि मीडिया के सव्रे को गंभीरता से न लेने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि बिहार में सभी सव्रे में भाजपा सरकार गठन के दावे किये गये थे, लेकिन ये दावे गलत निकले. सव्रे मन पर आधारित होते हैं तथा मन कभी भी बदल सकता है.
उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर ममता सरकार की विफलताओं और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताये. राज्य में अगली सरकार भाजपा गठित करेगी. उन्होने कहा कि कुल्टी तीन नदियों से घिरे होने के बाद भी जल संकट ङोल रहा है और आसनसोल देश का सर्वाधिक गंदे शहरों की सूची में दूसरे स्थान पर है. कुल्टी की समस्या के समाधान के लिए इन तीनों नदियों को जोड़ने की योजना को शीघ्र मंजूरी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाई है. विश्व को सर्वाधिक खतरा प्रदूषण व आतंकवाद से ही.
भारत ने हर तरह के आतंकवाद को न सिर्फ ङोला है बल्कि उसे परास्त भी किया है. पूरे विश्व से आतंकवाद का खात्मा श्री मोदी के नेतृत्व में किया जायेगा. उन्होंने हर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रार्थी की जीत दिलाने का आग्रह किया. आसनसोल की सभा में जिलाध्यक्ष तापस राय, प्रत्याशी निर्मल कर्मकार, जिला उपाध्यक्ष सुब्रत घांटी, पार्षद सीके रेश्मा, पार्षद आशा शर्मा, पार्षद भृगु ठाकुर, मदन मोहन चौबे आदि उपस्थित थे. जबकि कुल्टी की सभा में प्रत्याशी डॉ अजय पोद्दार, मनोज सिंह, रामइकबाल सिंह, आलोक सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement