Advertisement
तृणमूल सीसीटीवी से रख रही नजर
मालदा : इंगलिश बाजार नगरपालिका इलाके में सीसीटीवी लगाकर तृणमूल संचालित नगरपालिका विरोधियों पर निगरानी रख रही है. यह आरोप माकपा ने लगाया है. इंगलिश बाजार नगरपालिका के चेयरमैन कृष्णेंदु चौधरी इसी क्षेत्र से तृणमूल उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में हैं. माकपा के इस आरोप के बाद चुनाव आयोग ने सभी सीसीटीवी कैमरे […]
मालदा : इंगलिश बाजार नगरपालिका इलाके में सीसीटीवी लगाकर तृणमूल संचालित नगरपालिका विरोधियों पर निगरानी रख रही है. यह आरोप माकपा ने लगाया है. इंगलिश बाजार नगरपालिका के चेयरमैन कृष्णेंदु चौधरी इसी क्षेत्र से तृणमूल उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में हैं. माकपा के इस आरोप के बाद चुनाव आयोग ने सभी सीसीटीवी कैमरे को हटाने का निर्देश दिया है. हांलाकि खबर लिखे जाने तक एक भी कैमरे नहीं खोले गये थे.
माकपा के जिला सचिव अंबर मित्र ने बताया कि शहर में सीसीटीवी लगाकर तृणमूल कांग्रेस विरोधी पार्टियों की गतिविधि पर नजर रख रही है. सीसीटीवी के जरिए निगरानी रखने का कार्य प्रशासन का है, ना कि नगरपालिका का. माकपा इसका विरोध करती है.माकपा के इस आरोप को तृणमूल उम्मीदवार कृष्णेंदु चौधरी ने पूरी तरह से आधारहीन बताया है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया था. देश के बड़े शहरों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. माकपा पर उल्टा आरोप लगाते हुये श्री चौधरी ने कहा कि माकपा राज्य का विकास चाहती ही नहीं है.
इससे पहले भी वर्ष 2007 में नगरपालिका इलाके में सीसीटीवी लगाने को लेकर माकपा ने विरोध जताया था. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का निर्देश तो मानना ही होगा. चुनाव आयोग के कारण बताओ नोटिस का जवाब नगरपालिका की ओर से दिया जायेगा.उल्लेखनीय है कि दुर्गा पूजा के समय भीड़भाड़ इलाकों में नगरपालिका की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे. जिसका कंट्रोल रूम नगरपालिका में ही है़ यहीं से पूजा के दौरान पूरे शहर पर निगरानी रखी जा रही थी. वर्तमान में भी उन कैमरों से नगरपालिका इलाके में निगरानी रखी जा रही है.
माकपा का आरोप है कि शहर में करीब तीस कैमरे लगाये गये हैं, एवं इसका ब्यौरा भी नगरपालिका ने नहीं दिया है. माकपा ने जिला सचिव अंबर मित्र ने कृष्णेंदु चौधरी पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि कृष्णेंदु चौधरी ने अपने चेंबर में ही कंट्रोल रूम बना लिया है़ वह यहीं से अपने विरोधियों की मोनिटरिंग कर रहे हैं. मालदा के जिला शासक शरद द्विवेदी ने बताया कि चुनाव आयोग की ओर से मालदा शहर में लगाये गये सीसीटीवी कैमरे को अविलंब खोलने का निर्देश इंगलिश बाजार नगरपालिका को दिया जा चुका है.
24 को परचा भरेंगे तृणमूल उम्मीदवार : दार्जिलिंग. दार्जिलिंग और कर्सियांग विधानसभा सीट से तृणमूल उम्मीदवार 24 मार्च को अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे़ यह जानकारी हिल तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष राजेन मुखिया ने दी है़ उन्होंने कहा कि पार्टी हाइ कमान ने दार्जिलिंग विधानसभा सीट से शारदा राइ सुब्बा को उम्मीदवार बनाया है. उसी तरह से कर्सियांग विधानसभा सीट से शांता छेत्री को पार्टी ने टिकट दिया है़
दोनों ही उम्मीदवार 24 मार्च को अपने-अपने क्षेत्र में नामांकन दाखिल करेंगी़ श्री मुखिया ने यह भी कहा कि उस दिन नामांकन दाखिल करने के बाद शहर में रैली निकाली जायेगी़ उन्होंने आगे कहा कि 1 अप्रैल को पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी चुनाव प्रचार के लिये दार्जिलिंग आयेंगे़ वह दार्जिलिंग के चौक बाजार में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement