Advertisement
जल छिड़काव के लिए रोका क्रेशर का कार्य
हरिपुर : केंदा एरिया अंतर्गत बहुला कोलियरी व नॉर्थ जामबाद सीएचपी में क्रेशर के कारण फैल रहे प्रदूषण को रोकने के लिए जल छिड़काव की मांग पर मंगलवार को काम रोक दिया. दो घंटे बाद कोलियरी एजेंट आरआर कांत ने एक सप्ताह के अंदर जल छिड़काव की स्थायी व्यवस्था करने का आश्वासन दिया. इसके बाद […]
हरिपुर : केंदा एरिया अंतर्गत बहुला कोलियरी व नॉर्थ जामबाद सीएचपी में क्रेशर के कारण फैल रहे प्रदूषण को रोकने के लिए जल छिड़काव की मांग पर मंगलवार को काम रोक दिया. दो घंटे बाद कोलियरी एजेंट आरआर कांत ने एक सप्ताह के अंदर जल छिड़काव की स्थायी व्यवस्था करने का आश्वासन दिया. इसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ.
नेतृत्व कर रहे तारापद चौधरी, मोहित मांझी, बिनमा देवी, मीना मेझीयाइन आदि ने कहा कि नॉर्थ जामबाद सीएचपी में जब से क्रेशर लगा है, तब से नॉर्थ जामबाद के डंगालधौडा के निवासियों को रहना मुश्किल है. दिन भर कोयला कण उड़ते हैं. दो प्राइमरी स्कूल है. उनमें गदंगी भर जाती है. स्कूल में बैठना मुश्किल हो रहा है. कुआं व तालाब का पानी प्रदूषित हो रहा है .
प्रदूषित जल पीने से बीमारी बढ़ रही है. प्रदूषण के कारण कैंसर पीड़ित गीता देवी की परेशानी बढ़ गयी है. लेकिन प्रबंधन कोई ध्यान नही दे रहा है. बाध्य होकर मंगलवार को आंदोलन करना पड़ा. दो घंटे बाद कोलियरी एजेंट श्री कांत ने सात दिनों में जल छिड़काव की स्थायी व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है. सात दिनों के अंदर पाइप लाइन बिछा कर जल छिड़काव की व्यवस्था नहीं हुयी तो तीव्र आंदोलन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement