Advertisement
शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई
िवस चुनाव. िजलाशासक, पुिलस आयुक्त ने की राजनीतिक दलों के साथ बैठक दुर्गापुर : िवधानसभा चुनाव शांितपूर्ण ढंग से कराने के मकसद से िजला शासक डॉ सौमित्र मोहन और आसनसोल-दुर्गापुर के पुिलस आयुक्त िसद्धनाथ गुप्ता ने विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसमें तृणमूल, माकपा, कांग्रेस, भाकपा, आरएसपी, बीएसपी, भाजपा, जनता दल […]
िवस चुनाव. िजलाशासक, पुिलस आयुक्त ने की राजनीतिक दलों के साथ बैठक
दुर्गापुर : िवधानसभा चुनाव शांितपूर्ण ढंग से कराने के मकसद से िजला शासक डॉ सौमित्र मोहन और आसनसोल-दुर्गापुर के पुिलस आयुक्त िसद्धनाथ गुप्ता ने विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसमें तृणमूल, माकपा, कांग्रेस, भाकपा, आरएसपी, बीएसपी, भाजपा, जनता दल यूनाइटेड के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डॉ सौमित्र मोहन ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान किसी प्रकार की िशकायत िमलने पर 24 घंटे के अंदर कार्रवाई की जायेगी. क्षेत्र में कोई भी नेता, कार्यकर्ता के िखलाफ मतदाताओं को प्रभावित करने या उन्हें धमकाने की िशकायत िमलती है तो उनके िखलाफ सख्त कदम उठाये जायेंगे.
उन्होंने कहा िक विभिन्न दलों को रोजाना के खर्च का िववरण चुनाव अधिकारी के पास जमा देना होगा. रैली, सभा के िलये चुनाव आयोग से अनुमति लेनी पड़ेगी. किसी प्रकार की शिकायत होने पर जिला शासक और पुलिस कमिश्नर से संपर्क िकया जा सकता है.
बैठक के दौरान माकपा नेता पंकज राय सरकार ने कहा कि चुनाव घोषणा से पूर्व राज्य और जिले में अर्धसैनिक बल को उतारा गया लेकिन जिन क्षेत्रों में अशांति का माहौल है, वहां रूट मार्च नहीं हो रहा है. इसके अलावा राज्य पुिलस रूट मार्च में सीपीवीएफ पुिलस का भी सहारा ले रही है. तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता जगह-जगह प्रचार में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं.
माफिया भी उनका साथ दे रहे हैं. िजलाशासक ने कहा िक जिले से सटे बांकुड़ा, पुरुलिया, वीरभूम और झारखंड सीमा पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. मतदान के दिन बाहरी के प्रवेश पर रोक है. सीपीवीएफ पुलिस को चुनाव से बाहर रखा गया है. अगर किसी प्रकार की कोई शिकायत मिलती है तो कार्रवाई होगी. मतदान के िदन डराने या धमकाने पर मतदाता चुनाव आयोग की वेबसाइट पर िशकायत कर सकते हैं.
तत्काल कार्रवाई होगी. मतदाता वीिडयो भी भेज सकते हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 100 प्रतिशत अर्धसैनिक बल का रूच मार्च प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पूरा कर िलया गया है. िजला शासक के निर्देश पर दुर्गापुर महकमा शासक कार्यालय से सीपीवीएफ पुलिस को हटाया गया. मौके पर बर्दवान के एसपी कुणाल अग्रवाल, अड्डा के सीइओ सुमित गुप्ता, एडीसीपी (इस्ट) कुमार गौतम , एससी सुब्रत दे, महकमा शासक शंका सांतरा आदि उपस्थित थे.
भाजपा प्रार्थी ने अनुव्रत के खिलाफ की िशकायत
पानागढ़. वीरभूम जिले के तृणमूल पार्टी अध्यक्ष अनुव्रत मंडल के एक बयान को लेकर मयूरेश्वर सीट से खड़ी भाजपा प्रार्थी लॉकेट चट्टोपाध्याय ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास िलखित िशकायत की है.
भाजपा प्रार्थी ने आरोप लगाया है कि तृणमूल नेता ने मंगलवार को तृणमूल की कार्यकर्ता सभा में खुलेआम कर्मियों को आदेश दिया कि जो तृणमूल को वोट देगा, वही बूथ तक जायेगा. जो वोट नहीं देंगे वे घर पर ही बैठे रहे. इस बयान को लेकर भाजपा प्रार्थी ने अभियोग किया है. भाजपा प्रार्थी ने अभियोग किया कि उन्हें भी अपने क्षेत्र में चुनावी प्रचार के दौरान तृणमूल की बाइक वाहिनी तथा तृणमूल समर्थित अपराधी बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. अविलंब तृणमूल नेता को गिरफ्तार करने की मांग की गयी है.
भाजपा सांप्रदाियक पार्टी, एकजुट हो देना होगा जवाब
रानीगंज. आगामी विधानसभा चुनाव में तृणमूल उम्मीदवार नरगिस बानो को रानीगंज विधानसभा सीट से जीत िदलाने के िलये गुरुवार को पंजाबी मोड़ स्थित विधायक कार्यालय में रानीगंज अंचल के 16क्लब के पदाधिकारियों को लेकर बैठक की गई. इसमें रानीगंज स्पोर्ट्स अकादमी के मिहिर बाग, आशिष दत्त, सियारसोल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसियेशन के विदुल नाथ मालिया एवं सागर मुखर्जी, रोनाई स्पोर्टिंग क्लब के एम खान सह काफी संख्या में क्लब के सदस्य उपस्थित थे. मौके पर सोहराब अली ने कहा कि भाजपा जैसी सांप्रदाियक पार्टी को एकजुट होकर जवाब देना होगा. भाजपा देश में सांप्रदाियक माहौल बना रही है.
उन्होंने रानीगंज की तरक्की को बदस्तूर जारी रखने के िलये नरगिस बानो को भारी मतों से जीत िदलाने की अपील की. दूसरी ओर उम्मीदवार नरगिस बानो तथा सोहराब अली ने वार्ड 33 की शीतल दास कॉलोनी के बाजोरिया मैरेज हॉल में कार्यकर्ता सभा आयोिजत की. वार्ड अध्यक्ष सुरेंद्र कहार, सदन सिंह, राम कुमार सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement