10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुटबाजी छोड़ें, काम करें मिलकर

विस चुनाव : जामुड़िया में तृणमूल उम्मीदवार के समर्थन में कार्यकर्ता सभा जामुड़िया : आगामी विधानसभा चुनाव में जामुड़िया विधानसभा केंद्र के टीएमसी उम्मीदवार वी शिवदासन उर्फ दासू के पक्ष में गुरुवार को नजरूल शतवार्षिकी भवन में मंत्री मलय घटक के नेतृत्व में कार्यकर्ता सभा आयोिजत की गई. श्री घटक ने गुटबाजी को दरकिनार कर […]

विस चुनाव : जामुड़िया में तृणमूल उम्मीदवार के समर्थन में कार्यकर्ता सभा
जामुड़िया : आगामी विधानसभा चुनाव में जामुड़िया विधानसभा केंद्र के टीएमसी उम्मीदवार वी शिवदासन उर्फ दासू के पक्ष में गुरुवार को नजरूल शतवार्षिकी भवन में मंत्री मलय घटक के नेतृत्व में कार्यकर्ता सभा आयोिजत की गई.
श्री घटक ने गुटबाजी को दरकिनार कर एकजुट होकर दासू की जीत में महत्वपूर्ण भूिमका अदा करने के िलये पार्टी कर्मियों से आह्वान िकया. इस दौरान जामुड़िया में पार्टी से बहिष्कृत टीएमसी युवा नेता आलोक दास तथा चंचल बनर्जी को दल में दुबारा शामिल कर िलया गया. इसके अलावा आलोक दास तथा शेख दिलदार के आपसी द्वंद्व को समाप्त कर मिलजुल कर कार्य करने की हिदायत दी गई.
सभा के दौरान शिवपुर क्षेत्र के 100 माकपा समर्थकों को टीएमसी में योगदान देने के लिये झंडा थमाया गया. मंत्री श्री घटक ने कहा कि वाम, कांग्रेस जोट का जवाब चुनाव में देना होगा. उन्होंने आलोक दास तथा चंचल बनर्जी के बारे में कहा कि िपछले विधानसभा चुनाव में दोनो ने बेहतर कार्य किया था. इस चुनाव में भी इन्हें काम करना होगा.
सभा में टीएमसी उम्मीदवार वी शिवदासन उर्फ दासू, बोरो चेयरमैन शेख शानदार, मेयर परिषद सदस्य पूर्णशशिराय, जामुड़िया ब्लॉक दो टीएमसी अध्यक्ष तापस चक्रवर्ती, सुकुमार भट्टाचार्य, मुकुल बनर्जी, प्रदीप मुखर्जी, पार्षद राखी कर्मकार, कार्तिक धीवर सह काफी संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें