Advertisement
आइसीएसइ बोर्ड ने इवैल्यूशन को किया आसान
आसनसोल : बोर्ड एग्जाम चलने के साथ साथ इस बार इवैल्यूशन का काम भी होगा. इवैल्यूशन जल्दी और सही तरीके से हो. इसके लिये इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन(आईसीएसई) ने ऑन स्क्रीन इवैल्यूशन की व्यवस्था की है. ऑन स्क्रीन इवैल्यूशन होने के बाद मार्क्स फाइल भी तैयार होगी. इससे बोर्ड एग्जाम समाप्त होने और इवैल्यूशन समाप्त […]
आसनसोल : बोर्ड एग्जाम चलने के साथ साथ इस बार इवैल्यूशन का काम भी होगा. इवैल्यूशन जल्दी और सही तरीके से हो. इसके लिये इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन(आईसीएसई) ने ऑन स्क्रीन इवैल्यूशन की व्यवस्था की है. ऑन स्क्रीन इवैल्यूशन होने के बाद मार्क्स फाइल भी तैयार होगी. इससे बोर्ड एग्जाम समाप्त होने और इवैल्यूशन समाप्त होने के साथ ही मार्क्स शीट भी तैयार हो जायेगी. आइसीएसई बोर्ड की माने, तो रिजल्ट जल्दी निकले, इसके लिये यह व्यवस्था की गयी है. इससे मूल्यांकन की सारी गतिविधियों पर बोर्ड खुद नजर रख पायेगा. किसी तरह की गड़बड़ी होने के चांसेज कम होंगे.
मार्क्स के लिए नहीं करना होगा बोर्ड को इंतजार : ऑन स्क्रीन इवैल्यूशन होने से बोर्ड को अब मार्क्स के लिये इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इवैल्यूशन होने के साथ ही साथ मार्क्स भी बोर्ड के पास जाता रहेगा. इससे मार्क्स शीट तैयार करने में बोर्ड को आसानी हो जायेगी. ज्ञात हो कि अभी तक इवैल्यूशन होने तक बोर्ड को इंतजार करना पड़ता था. जोनल लेवल पर इवैल्यूशन होने के बाद सारी जगहों से मार्क्स बोर्ड के पास जाते थे. मार्क्स के जाने के बाद बोर्ड पहले मार्क्स फाइल और उसके बाद मार्क्स शीट तैयार करता था.लेकिन इस बार यह व्यवस्था चेंज हो गयी है.
15 से होगा सीबीएसइ इवैल्यूशन
खास बात यह है कि अन्य बोर्ड की तरह इस बार सीबीएसइ भी इवैल्यूशन काम जल्दी शुरू करने जा रहा है. 15 मार्च से सीबीएसइ 12वीं का इवैल्यूशन शुरू हो जायेगा. सीबीएसई की ओर से मैन्यूल ही इवैल्यूशन किया जायेगा. इसके लिये हर विषय के लिये मार्किग स्कीम तैयार की जा रही है. सभी की तैयारी पुरी हो चुकी है.
15 से 20 मई के बीच रिजल्ट : इस बार आइसीएसइ बोर्ड 10वीं का रिजल्ट भी जल्दी निकाल पायेगा. ऑन स्क्रीन इवैल्यूशन की व्यवस्था होने से आंसर कॉपी जल्दी जांची जा सकेगी. बोर्ड की मानें तो इस बार इवैल्यूशन में अधिक से अधिक 15 दिन का समय लगेगा.
मार्च के तीसरे सप्ताह से इवैल्यूशन का काम शुरू होगा. 10वीं बोर्ड की परीक्षा 29 मार्च तक और 12वीं बोर्ड 15अप्रैल तक चलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement