Advertisement
सड़क हादसे में महिला अधिकारी की मौत
आद्रा : पुरुिलया शहर के नील कुतीडांगा इलाके में सड़क हादसे में सूमा घोष(32) की मौत हो गई. वह जिलाशासक कार्यालय के समाज एवं कल्याण विभाग में अिधकारी पद पर कार्यरत थी. पुलिस तथा स्थानीय सूत्रों ने बताया िक सोमवार की सुबह दस बजे सूमा पुरुलिया शहर के राधाकृष्ण मोड़ स्थित आवास से स्कूटी से […]
आद्रा : पुरुिलया शहर के नील कुतीडांगा इलाके में सड़क हादसे में सूमा घोष(32) की मौत हो गई. वह जिलाशासक कार्यालय के समाज एवं कल्याण विभाग में अिधकारी पद पर कार्यरत थी. पुलिस तथा स्थानीय सूत्रों ने बताया िक सोमवार की सुबह दस बजे सूमा पुरुलिया शहर के राधाकृष्ण मोड़ स्थित आवास से स्कूटी से रोजाना की तरह अपने कार्यालय जा रही थी.
वह कुछ दूर आगे बढ़ी थी तब ही पुरुलिया रेलवे स्टेशन की ओर से तीव्र गति से आ रहे बिना नंबरप्लेट वाले वाहन ने उसकी स्कूटी को धक्का मार िदया. जोरदार टक्कर के कारण वह स्कूटी से छिटक कर कुछ दूरी पर जा िगरी और बुरी तरह घायल हो गई.
इस दौरान वाहन ने अन्य दो स्कूली छात्रा झरना दास एवं मौसमी रजक को भी टक्कर मार दी. स्थानीय िनवािसयों ने तीनों को पुरुलिया सदर अस्पताल में भरती कराया. इलाज के दौरान सुरक्षा अधिकारी सूमा की मौत हो गई. अन्य दो छात्राओं का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुरुलिया सदर थाने के पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर उसके चालक रघुनाथ रजक को गिरफ्तार कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement