Advertisement
बंकोला एरिया स्टोर में लूट
क्राइम. नकाबपोश लुटेरों ने सुरक्षा गार्डों को बनाया बंधक अंडाल थाना क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. हाल के िदनों में इनकी गतिविधियां बढ़ गयी हैं. देर रात को बंकोला एिरया स्टोर में लूट की घटना को अंजाम िदया गया. अंडाल. उखड़ा आउट पोस्ट से महज 50 मीटर दूरी पर िस्थत बंकोला […]
क्राइम. नकाबपोश लुटेरों ने सुरक्षा गार्डों को बनाया बंधक
अंडाल थाना क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. हाल के िदनों में इनकी गतिविधियां बढ़ गयी हैं. देर रात को बंकोला एिरया स्टोर में लूट की घटना को अंजाम िदया गया.
अंडाल. उखड़ा आउट पोस्ट से महज 50 मीटर दूरी पर िस्थत बंकोला एरिया स्टोर में नकाबपोश अपरािधयों ने सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम िदया. अपराधी इस दौरान स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरा भी उखाड़ कर ले भागे. घटना से इलाके में खौफ है. आउटपोस्ट में लूट का मामला दर्ज िकया गया है.
एरिया कार्मिक प्रबंधक पल्लव चक्रवर्ती ने बताया कि देर रात करीब 1.30 बजे दो दर्जन नकाबपोश लुटेरों ने पीछे की दीवार फांद कर एरिया गोदाम में प्रवेश िकया. ड्यूटी पर तैनात इसीएल गार्ड मधुसूदन सहिस एवं प्राइवेट गार्ड टहलू यादव को बंधक बनाकर उनसे पीतल, तांबा एवं मशीनरी सामग्रियों की जानकारी मांगने लगे. नहीं बताने पर उन्हें मारपीट कर दो बंद कमररों के ताले तोड़कर दोनों के हाथ बांधकर बंद कर िदया. इसी दौरान लुटेरों की नजर सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी. उन्होंने पूरे सिस्टम को ही उखाड़ िलया और अपने साथ लेकर चले गये.
लुटेरे भारी मात्रा में पीतल, तांबा की कीमती सामग्रियां ले उड़े हैं. सुबह प्रथम पाली में गार्ड ड्यूटी के िलये आया. उसने बाहर से दरवाजा खोलने की आवाज लगाई. भीतर से बचाओं, बचाओं की आवाज सुन उसने फौरन इसकी सूचना एरिया सिक्युरिटी को दी. बाद में एरिया के प्रतिनिधि भी पहुंचे और मुख्य गेट से अंदर पहुंंचकर गेट खोला. गार्डों के हाथ-पैर खोल िदये गये. उसके बाद पूरी जानकारी िमली.
पुलिस की भूमिका पर व्यवसायियों में रोष
इसीएल गोदाम में चोरी के बाद यहां से व्यवसािसयों में रोष है. उखड़ा स्टेशन स्थित गोलदारी दुकानदार जीतेंद्र बरनवाल ने बताया िक कुछ दिन पहले बदमाश उनकी दुकान में चावल, दाल के बोरे चुरा ले गये थे.
बावजूद इसके उखड़ा फांड़ी पुलिस ने पेट्रोलिंग नहीं बढ़ाई. न ही चोरों की गिरफ्तारी हुई. घटना से लोगों में दहशत है. उखड़ा आउट पोस्ट प्रभारी संजीव दे ने कहा कि इलाके में छानबीन चल रही है. मामला दर्ज िकया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही लुटेरों को िगरफ्तार कर िलया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement