Advertisement
तृणमूल नेता के घर में धमाका, दो मरे
वारदात. बम बनाते समय हुई घटना घर से बम बनाने की सामग्री जब्त पानागढ़ : बीरभूम जिले के सिउड़ी महकमा के लोकपुर थाना क्षेत्र स्थित शिवपुर गांव में बम बनाते समय विस्फोट होने से दो अपरािधयों की मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके साथी उसे फौरन अपने साथ उठा […]
वारदात. बम बनाते समय हुई घटना
घर से बम बनाने की सामग्री जब्त
पानागढ़ : बीरभूम जिले के सिउड़ी महकमा के लोकपुर थाना क्षेत्र स्थित शिवपुर गांव में बम बनाते समय विस्फोट होने से दो अपरािधयों की मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके साथी उसे फौरन अपने साथ उठा ले गये. बम बनाने का धंधा स्थानीय तृणमूल नेता विपद बाउरी के घर में चल रहा था. घटना के बाद से तृणमूल नेता फरार है.
खबर मिलते ही लोकपुर थाना प्रभारी एसके अफरोज हुसैन दल बल के साथ पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. इस दौरान पुलिस ने घटना में मृत बीनू बाउरी और दीनू बाउरी के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दोनों थाना क्षेत्र के आमजोला गांव के रहने वाले बताये गये हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार तड़के जोरदार धमाका हुआ. वे सभी हड़बड़ा कर उठ गये और देखा कि तृणमूल नेता विपद बाउरी के झोपड़ीनुमा घर से आग की लपटें निकल रही हैं. एक के बाद एक कई धमाकों की आवाज सुनायी दी. घटना के बाद से ही तृणमूल नेता फरार है.
ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय तृणमूल नेता शेख शमशेर तथा दीपक सील के बीच मनरेगा तथा राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई को केंद्र कर ही तृणमूल नेता के घर में अवैध रूप से बम बांधने का काम चल रहा था. इससे पहले भी जिले में एक तृणमूल पंचायत सदस्य के घर में अवैध रूप से बम बनाते समय विस्फोट की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन ने शासक दल के दबाव में चुप्पी साध ली थी. इस बार भी मामले को दबा दिया जायेगा.
बीरभूम के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि दो शव बरामद किये गये हैं. एक अन्य के घायल होने की खबर है. घटनास्थल से बम बनाने वाली कुछ सामग्रियां जब्त की गयी हैं. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement