17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर बनेगा स्वच्छ, तेजी से होगा विकास

दावा. भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय महासचिव के बोल आसनसोल : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजय बर्गीय ने कहा कि भाजपा की सरकार बनी तो आसनसोल को गंदे शहरों की सूची से निकालकर देश का सर्वश्रेष्ठ शहर बनायेंगे. महिला मुख्यमंत्री के राज्य में सबसे ज्यादा असुरक्षित महिलाओं को सुरक्षा की गारंटी दी जायेगी. […]

दावा. भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय महासचिव के बोल
आसनसोल : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजय बर्गीय ने कहा कि भाजपा की सरकार बनी तो आसनसोल को गंदे शहरों की सूची से निकालकर देश का सर्वश्रेष्ठ शहर बनायेंगे. महिला मुख्यमंत्री के राज्य में सबसे ज्यादा असुरक्षित महिलाओं को सुरक्षा की गारंटी दी जायेगी.
शनिवार को वे रवीन्द्र भवन में आयोिजत आसनसोल उत्तर विधानसभा भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. मौके पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा भट्टाचार्य, प्रदेश महासचिव सुभाष सरकार, जिलाध्यक्ष तापस राय, आसनसोल मंडल अध्यक्ष उत्पल कोनार, पूर्व जिला अध्यक्ष निर्मल कर्मकार, महिला मोरचा नेत्री अपर्णा सेन, पार्षद आशा शर्मा, बापी व्हीलर, पार्षद सीएस रेशमा, पार्षद उषा सिह, भापजा मीिडया संयोजक आशिष ठक्कर आिद उपस्थित थे.
श्री वर्गीय ने कहा िक आसनसोल देश के सबसे गंदे शहरों की सूची में दूसरे स्थान पर है. इसे सबसे स्वच्छ शहर बनाकर यहां विकास की गति को तेज करना पहली प्रथमिकता होगी.
यादवपुर विश्वविद्यालय के छात्र जेएनयू प्रकरण का समर्थन कर रहे हैं,लेिकन राज्य सरकार ने चुप्पी साध रखी है. उन्होंने कहा कि मां-माटी की सरकार में महिलायें सुरक्षित नहीं है. बलात्कार के मामलो में पिछले पांच वर्षों में पश्चिम बंगाल ने सारे रिकार्ड तोड़ िदये. बलात्कार की घटना को मुख्यमंत्री समान्य करार देती है. इस कारण बलात्कािरयों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. राज्य में सिंडिकेटके कारण व्यवसाय जगत बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.
पिछले पांच वर्षों में कोई भी नया उद्योग स्थापित नहीं हुआ है. उन्होंने चिटफंड का मुद्दा उठाते हुये कहा कि तृणमल नेताओं के सहयोग से हुये चिंटफंड कांड में राज्य के करीब 17 लाख लोग प्रभावित हुये.
दर्जनों ने आत्महत्या कर ली. पश्चिम बंगाल में सुशासन के लिये, महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिये, नये उद्योग स्थापित करने, बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिये भाजपा को सत्ता में लाना होगा. श्री राय ने कहा कि यह वंदन, अभिनंदन और अर्पण की भूमि है. गंगा की इस धरती पर हर कंकड़ शंकर है. 32 वार्ड में 278 बूथ में जाकर जनता के साथ जुड़ना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें