19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठप कर दी ट्रांसपोर्टिंग

जामुड़िया : विजयनगर स्थित श्याम सेल पावर लिमिटेड कारखाने से होने वाले प्रदूषण के विरोध में शुक्रवार को विजयनगर तथा धांसना ग्राम के ग्रामीणों ने कारखाना के बाहर धरना प्रदर्शना करते हुए ट्रांसपोर्टिग ठप कर दी. नाराज ग्रामीणों ने कारखाना के अंदर तथा बाहर आने जाने पर भी रोक लगा दी. ग्रामीण अभिजीत चक्रवर्ती, अप्पू […]

जामुड़िया : विजयनगर स्थित श्याम सेल पावर लिमिटेड कारखाने से होने वाले प्रदूषण के विरोध में शुक्रवार को विजयनगर तथा धांसना ग्राम के ग्रामीणों ने कारखाना के बाहर धरना प्रदर्शना करते हुए ट्रांसपोर्टिग ठप कर दी. नाराज ग्रामीणों ने कारखाना के अंदर तथा बाहर आने जाने पर भी रोक लगा दी. ग्रामीण अभिजीत चक्रवर्ती, अप्पू मुखर्जी, मिठुन बाउरी ने बताया कि कुछ महीने से कारखाना से निकलने वाले धुएं और आवाज से भारी परेशानी हो रही है.

माध्यमिक परीक्षार्थियों को साउंड के कारण रात में पढ़ाई करने में मुश्किलें उठानी पड़ीं. कारखाना से निकलने वाले धूलकण से गांव के सभी तालाब एवं कुओं का , कुआं का पानी काला हो चुका है. वृक्षों की पत्तियों का रंग काला पड़ चुका है. कारखाना पैसा बचाने के लिये इएसपीएन मशीन चालू नहीं करती है. प्रबंधन के विरुद्ध आंदोलन करने पर कुछ दिन प्रदूषण नियंत्रण संबंधी कानून का पालन किया जाता है. लेकिन फिर वहीं पुराना रवैया अपना लिया जाता है. दोपहर बारह बजे केंदा पुलिस फांड़ी के प्रयास से कारखाने में त्रिपक्षीय बैठक हुई.

इसमें ग्रामीण, कारखाना के एजीएम सुमित चक्रवर्ती तथा केंदा पुलिस फांड़ी प्रभारी राहुल देव मंडल शामिल थे. बैठक के दौरान सुमित चक्रवर्ती ने कहा कि टेक्निकल गड़बड़ी के कारण प्रदूषण की समस्या हो रही है. इसमें शीघ्र सुधार किया जायेगा. दरबारडांगा घाट से कारखाना तक पानी लाने का कार्य जारी है. इसके कारखाना तक पहुंचने से भी समस्या का काफी हद तक सुधार हो जायेगा.

ओवरब्रिज की मांग पर प्रदर्शन

दुर्गापुर. गोपालपुर और बासकोपा मोड़ में ओवरब्रिज की मांग पर स्थानीय निवासियों एवं विद्यार्थियों ने शुक्रवार को विधाननगर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग दो के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और तत्काल कार्रवाई करने की मांग की. स्थानीय प्रशांत पाल, राजू यादव, छात्र सुजीत घोष ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग का विस्तार किया जा रहा है. चौराहों पर ओवरब्रिज बनाये जा रहे हैं ताकि दुर्घटना और जाम की समस्या पर अंकुश लगाया जा सके.

बासकोपा और गोपालपुर मोड़ से भी प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में राहगीर सड़क के इस पार से उस पार जाते हैं. स्कूली बच्चों को भी सड़क पार करना होता है. ऐसी स्थिति में यहां ओवरब्रिज का निर्माण जरूरी है. यहां इसका निर्माण नहीं होने पर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम किया जायेगा. अधिकारी ने आश्वासन दिया कि बासकोपा में ओवरब्रिज निर्माण के लिये उच्चधिकारियों के पास योजना भेजी जायेगी. आदेश आने के बाद काम शुरू किया जायेगा.

रिक्शा चालकों का प्रदर्शन

आद्रा. पुनर्वास, स्वास्थ्य सेवा, मासिक छह हजार रुपये, वृद्धा पेंशन की मांग को लेकर पुरुलिया शहर के हाटतला मोड़ में रिक्शा चालकों ने पथावरोध किया. खबर पाकर वहां पहुंची पुलिस ने हस्तक्षेप कर अवरोध हटाया. इस दौरान रिक्शा चालकों और पुलिस कर्मियों के बीच तू-तू, मैं-मैं भी हुयी.

ग्रामीणों ने मचाया हंगामा

हरिपुर. पांडेश्वर ब्लॉक के नवग्राम में राशन डीलर एजी मुखर्जी के राशन शॉप में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया और शॉप में ताला जड़ दिया. ग्रामीण मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद पुराने और नये कार्ड से राशन देने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि जब तक सभी ग्रामीणों को राशन नहीं दिया जायेगा शॉप को बंद रखा जायेगा. ग्रामीण शेख सिराज, नीलू साव और कंचन मुखर्जी ने सभी को डिजिटल राशन कार्ड देने एवं मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद पुराने राशन कार्ड से भी राशन देने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें