Advertisement
तृणमूल पार्षद ने प्राचार्य को मारा थप्पड़
शिक्षण संस्थान में बार-बार आने-जाने पर प्रतिबंध से नाराज था पार्षद पानागढ़ : बर्दवान राज कॉलेज के प्राचार्य तारकेश्वर मंडल को शनिवार को रिवाल्वर दिखाकर बर्दवान नगरपालिका के 27 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद शेख बशीर अहमद ने कथित तौर पर थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना के बाद कॉलेज परिसर में सनसनी फैल गयी. शिक्षकों […]
शिक्षण संस्थान में बार-बार आने-जाने पर प्रतिबंध से नाराज था पार्षद
पानागढ़ : बर्दवान राज कॉलेज के प्राचार्य तारकेश्वर मंडल को शनिवार को रिवाल्वर दिखाकर बर्दवान नगरपालिका के 27 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद शेख बशीर अहमद ने कथित तौर पर थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना के बाद कॉलेज परिसर में सनसनी फैल गयी. शिक्षकों और छात्रों ने इसका कड़ा विरोध किया. स्थानीय थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आरोपी पार्षद की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. इधर, जिला ग्रामीण तृणमूल अध्यक्ष व राज्य के मंत्री स्वपन देवनाथ ने कहा कि आरोपी पार्षद को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.
जानकार सूत्रों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस नेता खोखन दास ने नाकुटी जलकल में पिकनिक का आयोजन किया था. इसमें कॉलेज प्राचार्य तारकेश्वर मंडल सहित कई शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था.
प्राचार्य उसमें शामिल होने गये थे. वहां से लौटते समय ही पार्षद शेख बशीर ने उन्हें रोक लिया. मंडल ने कहा कि पार्षद बशीर अक्सर कॉलेज परिसर में प्रवेश कर शैक्षणिक परिवेश बाधित करते थे. विभिन्न स्तरों से शिकायत मिलने के बाद उन्हें बेवजह आने पर रोक लगा दी गयी थी. इससे ही पार्षद नाराज थे. पार्षद व उनके सहयोगियों ने उन्हें हथियार दिखा कर धमकी दी. विरोध करने पर पार्षद ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद पार्षद सहयोगियों के साथ चले गये. इसकी सूचना मिलने के बाद कॉलेज परिसर में तनाव बढ़ गया. शिक्षकों की मौजूदगी में थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. शिक्षकों व छात्रों ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की है.
पार्टी ने की कार्रवाई
इधर जिला ग्रामीण तृणमूल अध्यक्ष श्री देवनाथ ने घटना की जानकारी के बाद इसकी तीव्र निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पार्टी के वरीय नेताओं के निर्देश पर पाषर्द को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. बर्दवान तृणमूल जिला पर्यवेक्षक अरूप विश्वास ने बताया कि कॉलेज प्राचार्य को थप्पड़ मारने के खिलाफ मिली शिकायत के बाद जिला पार्टी संगठन की बैठक के बाद उस काउंसिलर को दल से निकाल दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement