Advertisement
जिला अस्पताल में हंगामा, पुलिस से धक्का-मुक्की
आसनसोल : शहर के उषाग्राम स्थित क्रिश्चन पाड़ा निवासी व मानसिक रूप से विक्षिप्त 20 वर्षीया युवती के साथ उसके रिश्तेदार लेलू दास ने गुरुवार को दुष्कर्म किया. आसनसोल दक्षिण थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. परिजनों व स्थानीय निवासियों ने जिला अस्पताल परिसर […]
आसनसोल : शहर के उषाग्राम स्थित क्रिश्चन पाड़ा निवासी व मानसिक रूप से विक्षिप्त 20 वर्षीया युवती के साथ उसके रिश्तेदार लेलू दास ने गुरुवार को दुष्कर्म किया. आसनसोल दक्षिण थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. परिजनों व स्थानीय निवासियों ने जिला अस्पताल परिसर में काफी हंगामा किया. उनका आरोप था कि पीड़िता को पहले थाना परिसर में और बाद में अस्पताल में काफी समय तक बेवजह बिठा कर रखा गया. उन्होंने दोषई चिकित्सक को निलंबित करने की मांग की. उन्होंने पुलिस कर्मियों के साथ भी धक्का- मुक्की की. आरोपी फरार है.
पीड़िता को उसका रिश्तेदार लेलू दास बहला-फुसला कर बुधवार को घर के बाहर ले गया तथा दुष्कर्म किया. पीड़िता किसी तरह घर पहुंची और इसकी जानकारी परिजनों को दी. घटना की जानकारी होने पर स्थानीय निवासियों ने आरोपी की तलाश की. लेकिन वह घर छोड़ कर भाग गया.
परिजन तथा स्थानीय निवासी पीड़िता को लेकर आसनसोल दक्षिण थाना पहुंचे. आरोप है कि दर्द से परेशान पीड़िता को इलाज के लिये अस्पताल में नहीं भेज कर पुलिस अधिकारी ने काफी समय तक थाना परिसर में ही रोके रखा. परिजनों क ेविरोध करने पर पीड़िता को अस्पताल के लिए रेफर किया. आसनसोल जिला अस्पताल में भी चिकित्सकों तथा अस्पताल कर्मियों ने कागजी कार्रवाई के नाम पर दर्द से चिल्ला रही पीड़िता को काफी समय तक बिठाये रखा.
उत्तेजित परिजनों व स्थानीय निवासियों ने इलाज में देर करने वाले चिकित्सक को निलंबित करने की मांग पर नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया. कुछ देर तक अस्पताल में अफरा- तफरी का माहौल रहा. सूचना पाकर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने उन्हें शांत करने का प्रयास किया. पुलिस कर्मियों के साथ उनकी जम कर नोक-झोंक और धक्का- मुक्की हुई.
पीड़िता के रिश्तेदार असीम कुमार दास ने बताया कि घर के सभी लोग क्रिसमस की तैयारी में व्यस्त थे. इस दौरान इस अपराध को अंजाम दिया गया. पुलिस व चिकित्सकों का रवैया काफी अमानवीय रहा. पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद उसका इलाज शुरू किया गया. जिससे लोगों में भारी रोष व्याप्त है. पुलिस शिकायत दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.
सूत्रों के अनुसार आरोपी लेलू दास पहले भी कई मामले में गिरफ्तार हो चुका है तथा हमेशा नशे में धुत होकर इलाके में हंगामा करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement