23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिषेक की सभा से लौटते समय दुर्घटना, मौत

आद्रा. बागमुंडी में आयोजित सांसद सह यूथ तृणमूल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी की जनसभा से लौटने के दौरान बस की छत पर सफर कर रहा तृणमूल कार्यकर्ता अजरुन राजभर का सर पेड़ की डाली से लग जाने से उसकी मौत हो गयी. सोमवार को उसके शव का अंत्यपरीक्षण पुरुलिया सदर अस्पताल में किया गया. […]

आद्रा. बागमुंडी में आयोजित सांसद सह यूथ तृणमूल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी की जनसभा से लौटने के दौरान बस की छत पर सफर कर रहा तृणमूल कार्यकर्ता अजरुन राजभर का सर पेड़ की डाली से लग जाने से उसकी मौत हो गयी. सोमवार को उसके शव का अंत्यपरीक्षण पुरुलिया सदर अस्पताल में किया गया. इसके बाद उसका शव पुरुलिया मुफस्सिल थाना अंतर्गत कोटलूई गांव ले जाया गया.

जैसे ही अजरुन का शव उसके घर पहुंचा, उसकी विधवा मां शीतला राजभर, पत्नी जवा राजभर, डेढ़ वर्षीया बेटी प्रतिमा राजभर तथा बहन एवं उसकी छोटी सी बच्ची का रो- रोकर बुरा हाल हो गया. मृतक के चाचा ने बताया कि वह परिवार का इकलौता कमाऊं सदस्य था. राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री से अनुरोध किया जायेगा कि मृतक की पत्नी को कोई सरकारी नौकरी दी जाये ताकि यह परिवार को दो वक्त की रोटी दे सके.

सोमवार की दोपहर 12 बजे सांसद अभिषेक बनर्जी, मंत्री शांति राम महतो के साथ पार्टी के कई वरीय नेता अजरुन के घर पहुंचे तथा उनके परिवार को सांत्वना दी. श्री बनर्जी ने मृतक की मां के हाथ में पार्टी फंड से बंद लिफाफे में कुछ राशि आर्थिक मदद दी. मंत्री शांतिराम महतो ने उसकी पत्नी के हाथों में दो लाख रुपये का सरकारी चेक प्रदान किया एवं उसे नौकरी देने का आश्वासन भी दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें