19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी, माफिया के खिलाफ थाने पर प्रदर्शन

बर्नपुर : हीरापुर थाना क्षेत्र में लोहा व बालू माफिया की सक्रियता के खिलाफ तृणमूल यूथ कांग्रेस (टीएमवाइसी) के हीरापुर ब्लॉक अध्यक्ष अमित सेन के नेतृत्व में शुक्रवार को स्टेशन रोड स्थित पार्टी कार्यालय से बाइक रैली निकाली गयी. विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करने के बाद रैली हीरापुर थाना के समक्ष पहुंची. थाना प्रभारी दिवेंदु […]

बर्नपुर : हीरापुर थाना क्षेत्र में लोहा व बालू माफिया की सक्रियता के खिलाफ तृणमूल यूथ कांग्रेस (टीएमवाइसी) के हीरापुर ब्लॉक अध्यक्ष अमित सेन के नेतृत्व में शुक्रवार को स्टेशन रोड स्थित पार्टी कार्यालय से बाइक रैली निकाली गयी. विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करने के बाद रैली हीरापुर थाना के समक्ष पहुंची. थाना प्रभारी दिवेंदु दास को ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर पार्षद विनोद यादव, मनोनीत बोरो चेयर मैन सुमित माजी, पार्षद पवित्र माझी सह अनेक कार्यकत्र्ता उपस्थित थे.
श्री सेन ने बताया कि विभिन्न मुद्दो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. बर्नपुर में लोहा माफिया की रंगदारी वसूली से आम आदमी को परेशानी हो रही है. आइएसपी में ठेका श्रमिको के नियोजन के मामले में मोटी रकम की उगाही की जा रही है. कुछ नेता पार्टी के नाम पर अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं.
इससे शांत शिल्पांचल का माहौल खराब हो रहा है. लोहा व बालू पर 2000 रूपया प्रति टन की रंगदारी वसूली जा रही है. प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए प्रतिवाद किया गया. जबरन रंगदारी वसूली बंद करना ही होगा. व्यवसायी रंगदारी नहीं देगे. अगर इसके लिये उचित व्यवस्था नहीं की गयी तो टीएमवाइसी आंदोलन का रूख करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें