29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमा हत्याकांड में पति समेत तीन गिरफ्तार

बांकुड़ा जिला कोर्ट से पुलिस ने लिया चार दिनों का रिमांड केशरा गांक के सूखे कुएं से बरामद किया गया था इसका शव बांकुड़ा. जिले के छातना थाना अंतर्गत केशरा ग्राम में सीमा पासी (30) की हत्या के मामले में स्थानीय पुलिस ने उसके पति लालजीत पासी समेत तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. सभी […]

बांकुड़ा जिला कोर्ट से पुलिस ने लिया चार दिनों का रिमांड

केशरा गांक के सूखे कुएं से बरामद किया गया था इसका शव

बांकुड़ा. जिले के छातना थाना अंतर्गत केशरा ग्राम में सीमा पासी (30) की हत्या के मामले में स्थानीय पुलिस ने उसके पति लालजीत पासी समेत तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. सभी को गुरुवार को बांकु ड़ा जिला न्यायालय में पेश किया गया. सीजीएम ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड में भेजने का आदेश दिया. सनद रहे कि सीमा का शव सूखे कुएं से बरामद किया गया था.

पुलिस सूत्रों ने कहा कि लालजीत पासी अपनी पत्नी के साथ गांव में रहता था तथा खजूर से गुड बनाने का कार्य करता था. दो दिन पूर्व उसकी पत्नी सीमा का शव इलाके के सूखे तालाब से स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बरामद किया था. शुरूआती पूछताछ में उसक ेपति लालजीत ने कहा था कि घटना की पूर्व रात्रि अपराधियों ने उसकी झोपड़ी में धावा बोला था. उसे खटिया में रस्सी से बांध दिया था तथा उसकी पत्नी को लेकर चले गये थे. बाद में उसका शव कुएं से बरामद किया गया. पुसि ने जब क ड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया तथा उसने स्वीकार किया कि उसने अपने दो साथियों अजय बाडुई तथा संजय पाल के साथ मिल कर पत्नी की हत्या कर दी थी.

इसे छिपाने के लिए ही उसने अपराधियों के हमले की झूठी कहानी गढ़ी थी. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अजय तथा संजय को भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने तीनों को बांकु ड़ा जिला कोर्ट में पेश कर चार दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया है. सीमा के हत्या के कारणों की सही जानकारी के लिए ही उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें