Advertisement
पदयात्रा में संत सीताराम पहुंचे आसनसोल
आसनसोल. देश की संपदा बचाने तथा लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पदयात्रा करने वाले संत श्री सीतारामजी बुधवार को विभिन्न राज्यों की यात्र करने के पश्चात आसनसोल पहुंचे. भाजपा कर्मियों ने उनका भव्य स्वागत किया. मोहिशीला स्थित भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा भट्टाचार्य के आवास में आयोजित प्रेसवार्ता में संत श्री सीताराम […]
आसनसोल. देश की संपदा बचाने तथा लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पदयात्रा करने वाले संत श्री सीतारामजी बुधवार को विभिन्न राज्यों की यात्र करने के पश्चात आसनसोल पहुंचे. भाजपा कर्मियों ने उनका भव्य स्वागत किया. मोहिशीला स्थित भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा भट्टाचार्य के आवास में आयोजित प्रेसवार्ता में संत श्री सीताराम जी ने बताया कि जन, जल,
जंगल, जमीन, जानवर, गौ, ग्राम तथा ऊर्जा से लोग दूर होते जा रहे हैं. इससे देश की संपदा तथा सांस्कृतिक विरासत समाप्त होती जा रही है. उन्होंने बताया कि ग्राम के विकास से ही देश का विकास संभव है. वर्तमान समय में गांव छोड़ शहरों में जाने की परंपरा तेजी से बढ़ रही है. परंपरागत व्यवस्थाएं टूट रही हैं. उन्होंने बताया कि ग्रामीण संस्कार, संस्कृति, रीति-रिवाज, बोली-भाषा के संरक्षण, संवर्धन के लिये वे पदयात्रा कर रहे हैं. संत श्री सीतारामजी ने वर्ष 2012 में 9 अगस्त को कन्याकुमारी से यह पदयात्र शुरू की थी.
पिटाई के खिलाफ ट्रक चालकों का सड़क जाम
सीतारामपुर. कुल्टी ट्राफिक की कथित अत्याचार के खिलाफ ट्रक चालकों ने बुधवार को चौरंगी मोड़ के सामने चित्तरंजन रोड को जाम कर दिया. पुलिस ने समझा बुझाकर मामले को शांत करवाया. एसीपी (ट्राफिक) अभिषेक राय ने कहा कि घटना की जांच चल रही है. ट्राफिक एसआइ ने चित्तरंजन रोड के परनोमा पार्क के पास छह सिविक वोलेंटियर को लेकर बड़ी गाड़ियों के कागजात जांच कर रहे थे. आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने डंडा चलाया. ट्रक चालक सीताराम यादव व चालक दिलिप बोस ने किया. सीताराम यादव की पिटायी कर दी व उसकी फाइल छिन ली. चालकों ने सड़क जाम कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement