ऑपरेशन सतर्क अभियान के दौरान पकड़ा गया आरोपी, जीआरपी को सौंपा गया मामला आसनसोल. आसनसोल मंडल के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने 16 अगस्त को आसनसोल रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन सतर्क के तहत अभियान चलाया. जांच के दौरान प्लेटफार्म संख्या 2 पर एक संदिग्ध व्यक्ति को भारी सूती बैग ले जाते हुए पकड़ा गया.
बैग से मिली शराब की बोतलें
तलाशी में बैग से ब्रांडेड शराब की 60 बोतलें (प्रत्येक 180 मिलीलीटर) बरामद हुईं. व्यक्ति वैध दस्तावेज दिखाने में असफल रहा और पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि शराब अवैध बिक्री के लिए थी.
मामला जीआरपी को सौंपा गया
कानूनी औपचारिकताओं के बाद जब्त शराब और आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी), आसनसोल को सौंप दिया गया. जीआरपी ने मामला दर्ज कर लिया है. रेलवे सुरक्षा बल/आसनसोल मंडल ने कहा कि प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी रोकने और यात्रियों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए ऑपरेशन सतर्क के तहत नियमित जांच जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

