Advertisement
आमलादही पोस्टऑफिस में कोर बैंकिंग का उद्घाटन
रुपनारायणपुर : चित्तरंजन अमलादही नन डीलेवरी सव पोस्ट ऑफिस में गुरुवार को कोर बैंकिंग सेवा का उद्घाटन आसनसोल मुख्य डाक घर के वरीय अधीक्षक असित कुमार मुखर्जी ने किया. आसनसोल मुख्य डाक घर के बाद महकमा में यह दूसरा डाक घर है जहां कोर बैंकिंग सेवा आरंभ की गयी. मुख्य डाक घर के सहायक अधीक्षक […]
रुपनारायणपुर : चित्तरंजन अमलादही नन डीलेवरी सव पोस्ट ऑफिस में गुरुवार को कोर बैंकिंग सेवा का उद्घाटन आसनसोल मुख्य डाक घर के वरीय अधीक्षक असित कुमार मुखर्जी ने किया. आसनसोल मुख्य डाक घर के बाद महकमा में यह दूसरा डाक घर है जहां कोर बैंकिंग सेवा आरंभ की गयी.
मुख्य डाक घर के सहायक अधीक्षक सुब्रत सामंत , स्थानीय डाक घर के पोस्ट मास्टर दीपचंद नाथ आदि उपस्थित थे.वरीय अधीक्षक श्री मुखर्जी ने कहा कि कोर बैंकिंग सेवा आरंभ होने से उपभोक्ताओं को काफी सुविधा मिलेगी. देश के किसी भी कोने में स्थित कोर बैंकिंग पोस्ट ऑफिस से ग्राहक राशि जमा और निकासी कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि लिंक फेल होने पर ग्राहकों को पोस्ट ऑफिस कर्मियों का सहयोग करना होगा. क्रमिक रूप से हर पोस्ट ऑफिस में कोर बैंकिंग सेवा उपलब्ध होगी.
अमलादही पोस्ट ऑफिस में पोस्ट मास्टर सहित तीन कर्मी ही तैनात है. ऐसे में यह सेवा सही रुप से मुहैया कराना पोस्ट ऑफिस प्रबंधन के लिये कठिन चुनौती है. पोस्ट मास्टर श्री नाथ ने कहा कि तीन कर्मियों की मदद से यह सेवा बेहतर रुप से मुहैया करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement