12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कंगसावती नहर में छोड़ा जायेगा पानी

बांकुड़ा : राज्य के सिंचाई मंत्री राजीव बंधोपाध्याय ने कहा कि पर्याप्त बारिश न होने के कारण कंगसावती नहर में जल की क्षमता कम है. किंतु किसानों के हितांे को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही इसमें जल निकासी की जायेगी. उन्होंने स्थानीय सर्किट हाउस में जिलाधिकारियांे के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की. […]

बांकुड़ा : राज्य के सिंचाई मंत्री राजीव बंधोपाध्याय ने कहा कि पर्याप्त बारिश न होने के कारण कंगसावती नहर में जल की क्षमता कम है. किंतु किसानों के हितांे को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही इसमें जल निकासी की जायेगी. उन्होंने स्थानीय सर्किट हाउस में जिलाधिकारियांे के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की. सनद रहे कि विगत कई दिनांे से बारिश न होने के चलते जंगलमहल इलाके में धान की फसलांे को नुकसान हो रहा है.
नदी में पानी नहीं होने के कारण सिंचाई में परेशानी हो रही है. सिंचाई की व्यवस्था की मांग को लेकर किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं. सिंचाई मंत्री श्री बनर्जी ने खातड़ा इलाके का दौरा किया एवं जिलाशासक, जिला परिषद के अध्यक्ष, विधायक एवं जिला सिंचाई विभाग के अधिकारियांे के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि सिंचाई की व्यवस्था करने के उपायों पर विचार किया जा रहाी है. मुख्यमंत्री को पूरी स्थिति की जानकारी दी गयी है.
कंगसावही नहर पूरी तरह पुरुलिया जिले में हुयी वर्षा पर निर्भर करता है. विगत 100 वर्षों में अंतराल में इस बार सबसे कम वर्षा हुयी है. इस बार 79.6 मिली मीटर वर्षा हुयी है जबकि 1982 में 82 मिमी वर्षा हुयी थी. इस समय में जो स्टोरेज क्षमता है. उसमें से जल निकासी की जाये तो कृषकांे के चेहरे पर हंसी लौटेगी. जिला परिषद अध्यक्ष अरुप चक्रवर्ती ने कहा कि जल का अभाव है.
तीन चार दिनांे के लिये जल की व्यवस्था होगी. वृहस्पतिवार से जल देने की व्यवस्था की जायेगी. क्यांेकि जंगल महल के किसानों के समक्ष रोगजार के लिए खेती के अलावा और कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने किसानों से जल की बर्बादी रोकने का आग्रह किया. जिलाशासक मौमिता गोदारा, सिंचाई विभाग के सचिव धीमान मुखर्जी, विधायक अरुप खां, कंगसावती सर्किल के अधीक्षण अभियंता सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel