Advertisement
मतदाता करेंगे वोट बहिष्कार
आसनसोल. आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत वार्ड संख्या 15 की घलघोरिया बस्ती के निवासियों ने वार्ड में कोई भी विकास कार्य नहीं होने से नाराज होकर नगर निगम चुनाव में वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है. इस इलाके में 75 परिवार निवास करते हैं. इलाके के निवासियों ने बताया कि नगर निगम चुनाव को लेकर एक […]
आसनसोल. आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत वार्ड संख्या 15 की घलघोरिया बस्ती के निवासियों ने वार्ड में कोई भी विकास कार्य नहीं होने से नाराज होकर नगर निगम चुनाव में वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है. इस इलाके में 75 परिवार निवास करते हैं.
इलाके के निवासियों ने बताया कि नगर निगम चुनाव को लेकर एक बार फिर सभी दलों के प्रत्याशी बस्ती में आ रहे हैं और घर घर घूम कर वार्ड के उन्नयन और बुनियादी समस्याओं को दुर करने के लिये एक मौका मांग रहे हैं.
हेमा शर्मा ने बताया कि चुनाव को लेकर विभिन्न दलों के नेता अपने झंडे और बैनर लगाने आ रहे हैं पर किसी को वार्ड की समस्याओं के समाधान के लिए समय निकालने की फुर्सत पिछले पांच वर्षो में नहीं रही है. स्थानीय निवासी पिंकी दास ने बताया कि बस्ती में पेय जल, रास्ता, सड़क, स्कूल जैसी बुनियादी समस्या है.
बड़ी मुश्किल से कुछ लोगों ने किसी तरह एक सड़क बनाया है. बस्ती में अधिकांश कच्ची सड़कें हैं. थोड़ी सी बारिश होने पर पानी लोगों के घरों में प्रवेश करने लगता है. कई बार सड़कों क ो पक्का करने के लिये पूर्व पार्षद और नगर निगम प्रशासन को जानकारी दी गयी है. पर कोई लाभ नहीं हुआ.
अनिता शर्मा ने बताया कि इलाके में उन्नयन को लेकर कोई गंभीर नहीं है. वोट के समय सभी हाथ जोड़े चले आते हैं. इस बार भी आना शुरू हो गया है, फिर जीतने के बाद कोई देखने तक नहीं आता. अशोक शर्मा ने बताया कि इस बार बस्ती के मतदाताओं ने वोट नहीं देने का निर्णय लिया है. जब नेता कोई काम ही नहीं करेंगे तो वोट देने का क्या मतलब है?
इलाके में पेय जल की गंभीर समस्या है. लोगों का आधार कार्ड नहीं बना है, वृद्धों को पेंशन नहीं मिल रहा है. इस बार बरसात में वार्ड के लोगों को मांगने पर भी तिरपाल नहीं दिया गया. हर बार लोग वोट के समय ही वार्ड में आते हैं फिर भूले से भी बस्ती का रूख नहीं करते हैं. पिंक ी दास, आशा शर्मा, अशोक शर्मा, ममता बाउरी, हेमा शर्मा, सुरज दास, पारमिता देवी, संध्या देवी अनीता शर्मा थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement